स्मार्ट टीवी मार्केट में ओपो (OPPO) को आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में टीवी लॉन्च किए हैं और अब अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा रही है। हाल ही में इस ब्रैंड ने चीन में अपने नए टीवी ‘OPPO स्मार्ट टीवी K9x 65 इंच' को लॉन्च किया है। 2,199 युआन (लगभग 25,418 रुपये) कीमत वाला यह टीवी अब बिक्री के लिए आ गया है। 65 इंच के इस टीवी में 4K LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजॉलूशन भी काफी दमदार है। हालांकि यह 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, पर 1 बिलियन कलर्स, 70% NTSC कलर गैमेट, 280nit ब्राइटनेस जैसी खूबियों के साथ आता है।
मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, OPPO स्मार्ट टीवी K9x 65 इंच में 20W पावर रेटिंग वाले 2 स्पीकर दिए गए हैं। डॉल्बी साउंड का सपोर्ट भी इनमें है। ये टीवी एक सेल्फ डेवलप AI PQ एल्गोरिदम के साथ आते हैं, हर सीन में इमेज क्वॉलिटी के लिए फ्रेम-बाय-फ्रेम ऑप्टमाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें फ्लैगशिप टीवी के जैसे डिस्प्ले कलर मिलने का दावा किया गया है। यह लेटेस्ट ColorOS TV पर चलता है। इसकी एक और खूबी है कि इसमें कोई बूट विज्ञापन देखने की जरूरत नहीं होती। यह मोबाइल फोन और पैड स्क्रीन प्रोजेक्शन के लिए भी सपोर्ट लाता है और एकसाथ अधिकतम चार मोबाइल फोन को सपोर्ट करता है।
OPPO स्मार्ट टीवी K9x 65 इंच में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है। यह डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट करता है, जिससे सीमलैस कनेक्टिविटी मिलती है।
कंपनी ने पिछले साल Oppo Smart TV R1 Enjoy Edition को भी लॉन्च किया था। इससे पहले हमने Oppo Smart TV R1 को लॉन्च होते हुए देखा था। R1 Enjoy Edition को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया था। उनमें भी 65 इंच मॉडल शामिल था। इससे पता चलता है कि ओपो का फोकस बड़े टीवी पर है। R1 Enjoy Edition के 65 इंच मॉडल में भी 4K रेजॉलूशन दिया गया है।
कंपनी ने पिछले साल ही Oppo Smart TV K9 सीरीज को भी चीन में लॉन्च किया था। ये टीवी भी 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच साइज में आए थे। सभी टीवी में LCD पैनल मिलता है और 65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K रेजॉलूशन दिया गया है। Oppo Smart TV K9 सीरीज को ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया था।