OnePlus TV 40Y1 को भारत में कंपनी की Y सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज़ में इससे पहले 32 इच और 43 इंच के मॉडल शामिल थे, वहीं अब कंपनी ने इनके बीच एक 40 इंच का मॉडल भी पेश कर दिया है। वनप्लस टीवी 40वाई1 में 40 इंच के डिस्प्ले के साथ तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए है, जिसके साथ इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.9 प्रतिशत है। यह टीवी Android TV 9 आधारित OxygenPlay पर काम करता है और यह बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। वनप्लस टीवी 40वाई1 में 20 वॉट स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है।
OnePlus TV 40Y1 price in India, availability, sale offers
OnePlus TV 40Y1 की कीमत 23,999 रुपये है, जो कि सिंगल ब्लैक कलर में आता है। इसकी सेल OnePlus India
वेबसाइट के माध्यम से 1 जून से शुरू होगी।
वनप्लस SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट दे रही है, वहीं चुनिंदा American Express कार्ड्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल रहा है, वहीं SBI Bank और Bajaj Finserv EMI कार्ड्स पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।
OnePlus TV 40Y1 specifications, features
OnePlus TV 40Y1 Android TV 9 आधारित OxygenPlay पर काम करता है। इसमें 40 इंच फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ स्लिम बेजल्स, 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो व 93 प्रतिशत की DCI-P3 कलर गामुट कवरेज दी गई है। यह टीवी कंपनी के गामा इंजन पर काम करता है, जिसको लेकर कहा गया है कि वीडियो कॉन्टेंट के लिए रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़ेशन प्रदान करता है।
यह टीवी अज्ञात 64 बिट प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें दो चैनल स्पीकर दिए गए हैं, जिसके साथ 20 वॉट कुल आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ गूगल प्ले स्टोर, एलेक्सा सपोर्ट और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट शामिल है। वनप्लस टीवी 30वाई1 में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे अन्य प्रीलोडेड ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
इस टीवी में इंटीग्रेडिड कॉन्टेंट कैलेंडर के माध्यम से लेटेस्ट शोज़ और फिल्मों के लिए ऑटोमैटिकल रिमाइंडर भी ऑफर किया जाता है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में सिंगल-बैंड 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, एक ईथरनेट पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसमें एंटी-अलायांसिंग, नॉइज़ रिडक्शन, डायनेमिक कंट्रास्ट और कलर स्पेस मैपिंग जैसे फीचर्स हैं। डायमेंशन की बात करें, तो यह 892x86x513mm है और इसका भार 5.1 किलोग्राम है। टीवी को स्मार्टफोन के साथ कंट्रोल करने के लिए आप वनप्लस कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।