आने वाला समय में शायद आपको कुछ फ्री टीवी टैनल्स देखने के लिए अलग से सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत न पड़े, क्योंकि भारत सरकार इस झंझट को खत्म करने की योजना बना रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बताया कि फ्री-टू-एयर चैनलों को देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स के उपयोग को समाप्त करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय टेलीविजन में इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर लाएगा। इससे आपकों टीवी में फ्री-टू-एयर टीवी चैनल्स को देखने के लिए अलग से किसी DTH प्रोवाइडर का सेट-टॉप बॉक्स नहीं लगाना पड़ेगा।
Mint के
अनुसार, अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बताया कि दर्शकों को करीब 200 चैनल फ्री मुहैया कराए जाते हैं। बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर के साथ टेलीविजन सेट लाने से यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स बिना सेट-टॉप बॉक्स के इन FTA टेलीविजन और रेडियो चैनलों का उपयोग करने में सक्षम हों।
उन्होंने बताया कि यूजर्स को इसके लिए केवल अपने घर की छत या बगल की दीवार जैसे उपयुक्त स्थान पर एक छोटा सा एंटीना लगाने की आवश्यकता होगी। मीडिया को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि दूरदर्शन के फ्री डिश पर सामान्य मनोरंजन चैनलों की संख्या बढ़ने से दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कथित तौर पर कहा, "मैंने अपने विभाग में एक नई शुरुआत की है। यदि आपके टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर है, तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की आवश्यकता नहीं होगी। एक रिमोट क्लिक पर 200 से अधिक चैनलों तक पहुंच हो सकती है।"
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अभी फैसला लिया जाना बाकी है।