'किफायती' कीमत में टीवी सेगमेंट का विस्तार भारत में तेज़ी से हो रहा है। किफायती सेगमेंट में स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धी भी बढ़ रही है। Vu, TCL और Xiaomi जैसे ब्रांड ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं तो वहीं छोड़े ब्रांड भी अपने स्मार्ट टीवी में मजबूत स्पेशिपिकेशन मुहैया करा रहे हैं। अब हाल ही में जर्मन ब्रांड Metz ने भारतीय बाज़ार में अपने लेटेस्ट टीवी रेंज़ को उतारा है। मेट्ज़ (Metz Android TV) ब्रांड के ये एंड्रॉयड टीवी ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।
Metz Android TV रेंज़ में चार नए टीवी उतारे गए हैं-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ M32E6 (कीमत 12,999 रुपये), फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ M40E6 (कीमत 20,999 रुपये), 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ M50G2 (कीमत 36,999 रुपये) और 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ M55G2 (कीमत 42,999 रुपये) है। चारों टीवी स्मार्ट टीवी हैं और एंड्रॉइड टीवी 8.0 पर चलते हैं, इनमें YouTube, गूगल प्ले मूवीज़, Hotstar और Netflix सहित विभिन्न ऐप दिए गए हैं।
टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर भी है, जो कंपैटिबल डिवाइस के साथ स्क्रीन कास्टिंग करने में मदद करेगा। एंड्रॉइड टीवी इंटरफ़ेस के माध्यम से Google Play स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। यूज़र कई ऐप्स और सर्विस को इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके अलावा टीवी में गूगल असिसिटेंट फीचर भी है जिसका इस्तेमाल आप वॉयस रिमोट से कर पाएंगे, डीटीएस-ट्यून्ड साउंड, क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4K वेरिएंट में एचडीआर सपोर्ट है।
एचडीएमआई, यूएसबी और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी टीवी में शामिल है। Metz Android TV इस प्राइस सेगमेंट में मौजूदा Xiaomi ब्रांड से मुकाबले करेंगे। शाओमी के Mi TV 4C Pro (32 इंच) मॉडल की कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन 12,999 रुपये है।
Metz 32-inch LED HD Smart Android TV (M32E6)Metz 40-inch LED full-HD Smart Android TV (M40E6)Metz 50-inch LED 4K Smart Android TV (M50G2)Metz 55-inch LED 4K Smart Android TV (M55G2)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।