iGear Evoke Bluetooth Solar Charging Speaker Review: रेट्रो लुक में मॉडर्न म्यूजिक डिवाइस

iGear Evoke अपने रेट्रो डिजाइन, सोलर चार्जिंग की वजह से सबसे हटकर साबित होता है।

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 22 अप्रैल 2022 09:51 IST
ख़ास बातें
  • अपने रेट्रो डिजाइन, सोलर चार्जिंग की वजह से सबसे हटकर है ये स्पीकर।
  • iGear Evoke में 1200mAh की बैटरी है।
  • इससे आप बाकी डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं।

iGear Evoke की भारत में कीमत 3000 रुपये है।

अफॉर्डेबल पोर्टेबल स्पीकर की जब बात आती है तो एक कॉम्पैक्ट और ले जाने में आसान डिवाइस जहन में में आता है। लेकिन कुछ ऑप्शन ऐसे भी हैं जो औरों से हटकर होते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है iGear Evoke, जो एक पोर्टेबल स्पीकर है और कई कारणों से अपनी प्राइस रेंज में दूसरों से काफी अलग है। पहली नज़र में आपको लगेगा कि ये पुराने जमाने का एक पुराना रेडियो सेट है, लेकिन यह डिवाइस मॉडर्न फीचर्स से लैस है और ऐसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ आता है जिससे इसे वायरलेस कनेक्टिविटी के इस दौर में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

रेट्रो स्टाइल, रेडियो ट्यूनर, एक से ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन्स और सोलर चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ iGear Evoke केवल 3,000 रुपये की कीमत में बहुत कुछ ऑफर करता है। क्या यह वर्तमान में बेस्ट लो-बजट पोर्टेबल स्पीकर है? इस रिव्यू में जानें। 
 

Solar and micro-USB charging on the iGear Evoke speaker

iGear Evoke, Saregama Carvaan सीरीज के पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर्स से बहुत मेल खाता है। यह पुराने जमाने के रेडियो सेट के जैसा दिखता है। स्टाइल के अलावा एक और एलीमेंट जो इसकी ओर ध्यान खींचता है, इसके कलर ऑप्शन्स के रूप में मौजूद है। मेरे पास इसकी येलो कलर की यूनिट आई थी। इसके ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स भी मौजूद हैं। 

आसानी से ले जाने के लिए इसमें टॉप पर फोल्ड होने वाला हैंडल है। स्पीकर आगे की तरफ दिया गया है। कंट्रोल और पोर्ट डिवाइस के आगे और दाईं ओर हैं। प्लेबैक और कनेक्टिविटी मोड (ब्लूटूथ या डिजिटल स्टोरेज मीडिया का इस्तेमाल करते समय) को कंट्रोल करने के लिए चार बटन के साथ AM/FM/SW रेडियो फ्रिक्वेंसी सेट करने के लिए फ्रंट में एक डायल दिया गया है।

स्पीकर की साइड में सोर्स (रेडियो या डिजिटल मीडिया) चुनने के लिए स्विच, एक यूएसबी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 mm कनेक्टिविटी के लिए एक ऑग्जिलरी सॉकेट और वायर्ड चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। एक डायल भी है जो पावर और वॉल्यूम को कंट्रोल करता है। डायल को शुरू में घुमाते हैं तो यह स्पीकर को ऑन कर देता है और उसके बाद यह वॉल्यूम को घटाने-बढ़ाने के काम आता है। स्पीकर बड़ा है और डिवाइस के सभी कंट्रोल काफी आराम से फिट होते हैं और अच्छी तरह से काम करते हैं। 
Advertisement
 
iGear Evoke के टॉप पर सोलर पैनल है, जो स्पीकर को सूरज की रोशनी में रहने के समय तक चार्ज करता रहता है। एक टेलीस्कोपिक एंटीना भी है जिससे रेडियो सिग्नल की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है।  

सोलर चार्जिंग का मतलब है कि यूजर को हर समय स्पीकर को प्लग में लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बहुत हद तक इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है। कंपनी ने iGear Evoke के चार्जिंग टाइम के बारे में डिटेल्स नहीं दी हैं। वायर्ड चार्जिंग की तुलना में सोलर चार्जिंग काफी धीमी है और स्पीकर की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में कई घंटे या दिन भी लग सकते हैं। कई बार USB चार्जिंग के भरोसे भी रहना पड़ सकता है। हालांकि, फिर भी यह एक फायदेमंद फीचर है। अगर आप इसे कैंपिंग ट्रिप पर ले जाते हैं तो वहां पर बिजली की पहुंच न होने समय यह काफी काम भी आता है। 
Advertisement

iGear Evoke में 1200mAh की बैटरी है। इससे आप बाकी डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इमरजेंसी के टाइम डिवाइस को सोलर-चार्जिंग पावर बैंक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि यह बहुत धीमी स्पीड पर चार्ज होगा। इसके अलावा स्पीकर में 5W का रेटेड साउंड आउटपुट है। ऑडियो प्ले करने के लिए Bluetooth 5, FM/AM/SW radio, यूएसबी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 mm ऑग्जिलरी इनपुट का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर के साथ आपको वॉल एडेप्टर और चार्जिंग केबल भी मिलता है। 

स्पीकर की बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल और मीडिया सोर्स पर निर्भर करती है। क्योंकि यह इस्तेमाल में होने पर भी सूरज की रोशनी में खुद को चार्ज करता रहता है। स्पीकर को इस्तेमाल करने पर चार्ज होने की तुलना में बैटरी जल्दी खप जाती है। मैं ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो प्ले कर रहा था, जो मीडियम वॉल्यूम पर था। इसमें स्पीकर 10 घंटे की बैटरी लाइफ दे पाया। 
Advertisement
 

Lots of connectivity options, but unsatisfactory sound quality on the iGear Evoke

यूं तो स्पीकर अपने आप में काफी अलग है, लेकिन साउंड क्वालिटी के मामले में यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है। साउंड ठीक-ठाक या औसत से नीचे भी कहा जा सकता है। यह म्यूजिक सोर्स पर भी निर्भर करता है। बेस्ट सोर्स के बाद भी साउंड की क्वालिटी कम ही लगती है। रोजमर्रा के लिए घर में इसको सुनना खराब नहीं लगा। डिवाइस में शार्प साउंड था जो साफ नहीं था। साउंड एक्पीरियंस इसके रेट्रो स्टाइल से मेल खाता हुआ लगा। 
 
FM radio की साउंड भी ब्लूटूथ या लोकल स्टोरेज MP3 से प्ले करने की तुलना में क्लियर नहीं था। आउटडोर में मैंने एंटिना को पूरा खोलकर रखा हुआ था, तब भी आवाज साफ नहीं थी। ब्लूटूथ और यूएसबी ड्राइव से प्ले किया गया म्यूजिक इसकी तुलना में बहुत साफ सुनाई दे रहा था। फिर भी, साउंड काफी फीका था और डिटेल्स ज्यादा नहीं थीं। 

रेडियो फ्रिक्वेंसी की ट्यूनिंग के लिए इसमें डायल दिया गया है लेकिन फिर भी यह ऑटोमेटिकली, बिना किसी परेशानी के, रेडियो स्टेशन पर ट्यूनिंग लॉक कर लेता है। डिजिटल कनेक्टिविटी इस्तेमाल करते समय फ्रंट के चार फिजिकल बटन म्यूजिक कंट्रोल करने के काम आते हैं। इसमें एक छोटा डिस्प्ले भी दिया जा सकता था जिस पर म्यूजिक ट्रैक या बैटरी लेवल आदि दिखाया जा सकता था। लेकिन, इस कीमत में डिस्प्ले का न होना भी जायज ही लगता है। 
Advertisement

मैंने इसमें Tiesto का Boom गाना सुना, और सुनते वक्त मैंने अपने स्मार्टफोन को स्पीकर से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया हुआ था। ट्रैक की स्ट्रॉन्ग बीट कम बेस के साथ सुनाई दे रही थी और पॉपिंग साउंड मिल रहा था। ट्रैक सुनने में मज़ेदार नहीं लग रहा था। इसके अलावा भी हैवी बेस वाले ट्रैक काफी अटपटे लग रहे थे। Jetlag और Axwell का With the house classic So Right प्ले किया तो लगा कि जैसे मैंने स्पीकर पर कोई भारी कंबल रख दिया है। ये डायनेमिक ट्रैक भी काफी दबा हुआ सा लग रहा था। 

मीडियम लेवल पर यूएसबी ड्राइव से म्यूजिक प्ले करने पर साउंड के हाई पॉइंट्स के काफी चुभते से लगे। वोकल्स दबी हुई महसूस हो रही थी। म्यूजिक सुनने वाला व्यक्ति इससे जल्द ही अूब सकता है। ऐसा ही बाकी ट्रैक्स के साथ भी था, जब मुझे किसी ट्रैक में कोई डिटेल्स नहीं मिली। इतने सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स और फीचर्स के होते हुए भी iGear Evoke अच्छी साउंड क्वालिटी नहीं दे पाता है। 
 

Verdict

मार्केट में बहुत सारे अफॉर्डेबल वायरलेस स्पीकर मौजूद हैं, लेकिन iGear Evoke अपने रेट्रो डिजाइन, सोलर चार्जिंग की वजह से उन सबसे हटकर साबित होता है। दूसरे गैजेट्स को चार्ज करने का इसका फीचर भी काफी काम का लगता है। साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन भी बहुत हैं। इसमें सिर्फ जो एक खामी नजर आती है, वो है इसकी खराब साउंड क्वालिटी। 

iGear Evoke साउंड क्वालिटी के मामले में मार्केट में पिछड़ जाता है, लेकिन अगर आप साधारण रूप से बस कभी-कभार म्यूजिक सुनने के लिए एक सिम्पल डिवाइस चाहते हैं तो आप इसे देख सकते हैं। अगर आप म्यूजिक में ज्यादा रुचि रखते हैं तो आप Mi Portable Bluetooth Speaker (16W) देख सकते हैं जो 2,499 रुपये में उपलब्ध है। यह काफी लाउड साउंड देता है और परफॉर्मेंस के मामले में इससे बेहतर है।

 
रिव्यू
  • Design
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value for Money
  • Good
  • Looks good
  • Plenty of connectivity options
  • Solar charging
  • Bad
  • Unsatisfactory sound quality
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Speaker Type

Mobile or Tablet or Laptop

Features

Portable

Connection

Wireless

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  2. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  3. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  2. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  3. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  4. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  5. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  6. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  8. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  10. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.