‘Hush Hush’ का ट्रेलर रिलीज : किस मर्डर का राज छुपा रहीं जूही चावला और बाकी अभिनेत्रियां? एमेजॉन प्राइम पर इस दिन चलेगा पता

‘हश हश’ का ट्रेलर जूही चावला की उस बात से शुरू होता है, जिसमें वह कहती हैं, ‘बचपन में सिखाया जाता है ना, कि कोई ऐसा काम मत करो जिससे बाद में पछताना पड़े।’

विज्ञापन
Written by Rahul Chettiyar, Edited by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 14 सितंबर 2022 18:07 IST
ख़ास बातें
  • ‘हश हश’ का प्रीमियर 22 सितंबर को होगा
  • यह एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है
  • इसे एमेजॉन प्राइम वीडियो रिलीज करेगा

‘हश हश’ का ऐलान इस साल की शुरुआत में एमेजॉन की इंडियन ओरिजिनल लाइनअप के तहत किया गया था

हश-हश (Hush Hush) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एमेजॉन प्राइम वीडियो की इस अपकमिंग ड्रामा थ्रिलर सीरीज में जूही चावला समेत कई अन्‍य अभिनेत्रियां नजर आएंगी। सात-एपिसोड्स की यह सीरीज आधी जिंदगी पूरी कर चुकी महिलाओं के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सामने से परफेक्‍ट दिखाई देने वाली उनकी जिंदगी में कुछ तो हुआ है, जिसे वो सुलझाने में जुटी हैं। इसके निर्देशकों में से एक तुनजा चंद्रा हैं, जो इरफान खान अभिनीत ‘करीब करीब सिंगल' के लिए पहचानी जाती हैं। ‘हश हश' का प्रीमियर 22 सितंबर को होगा।

‘हश हश' का ट्रेलर जूही चावला की उस बात से शुरू होता है, जिसमें वह कहती हैं, ‘बचपन में सिखाया जाता है ना, कि कोई ऐसा काम मत करो जिससे बाद में पछताना पड़े।' अगले ही फुटेज में जूही लिफ्ट में नजर आती हैं और उसमें लगे कैमरे से भी डरती हुई दिखाई देती हैं। इसके ठीक बाद करिश्मा तन्ना (संजू) के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक जोड़ी क्राइम सीन पर पहुंचती है। क्राइम सीन एक अपार्टमेंट कॉम्‍प्‍लेक्‍स है, जिसमें अमीर लोग रहते हैं। ट्रेलर में अमीर और गरीब वर्ग के बीच के विभाजन को छूने की कोशिश यह कहते हुए की गई है कि अमीरों की तुलना में आम लोगों की जिंदगी कहीं अधिक उबाऊ है।



ट्रेलर के अगले सीन में पार्टी चल रही है और तभी एक सूनसान जगह पर सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी और कृतिका कामरा दिखाई देते हैं। ये चारों दोस्‍त काफी डरे हुए होते हैं और कृतिका रिवॉल्‍वर से गोली चला देती हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि ये सभी एक आदमी की हत्‍या को कवर करने की कोशिश करते हैं। आगे के दृश्‍यों में चारों दोस्‍त डरी हुई हैं और पुलिस और केस की वजह से टेंशन में हैं। 

‘हश हश' का बाकी ट्रेलर केस की जांच पर आगे बढ़ता है, जिसमें करिश्मा तन्ना प्रमुख संदिग्‍धों यानी जूही और उनकी दोस्‍तों से पूछताछ करती दिखाई देती हैं। जाहिर है कि महिलाएं अपने खिलाफ पर्याप्त सबूत और तर्क रखने के बावजूद चुप्पी साधे रहती हैं। करिश्मा तन्ना कहती हैं, ‘ये जो आपकी चुप्‍पी है ना मैडम सिर्फ आपके भले के लिए हैं, इसका मतलब वो ना हो, जो मुझे लगता है।' 
Advertisement

‘हश हश' का ऐलान इस साल की शुरुआत में एमेजॉन की इंडियन ओरिजिनल लाइनअप के तहत किया गया था, जिसमें 57 अन्य टाइटल्‍स भी शामिल थे। इस सीरीज और प्रोजेक्‍ट की मार्केटिंग सभी महिला कलाकारों को ध्‍यान में रखते हुए की जा रही है। प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने एक बयान में कहा कि महिलाएं हमारी आबादी का 50 प्रतिशत हैं, फिर भी उनके द्वारा बताई गई कहानियां उनके दृष्टिकोण से बहुत कम हैं। ‘हश हश' के साथ हम महिलाओं की कहानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जा रहे हैं। ‘हश हश' की स्‍ट्रीमिंग 22 सितंबर से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगी। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  2. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  3. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
#ताज़ा ख़बरें
  1. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  2. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  3. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  5. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  6. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  7. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  8. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  9. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  10. 10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.