हश-हश (Hush Hush) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एमेजॉन प्राइम वीडियो की इस अपकमिंग ड्रामा थ्रिलर सीरीज में जूही चावला समेत कई अन्य अभिनेत्रियां नजर आएंगी। सात-एपिसोड्स की यह सीरीज आधी जिंदगी पूरी कर चुकी महिलाओं के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सामने से परफेक्ट दिखाई देने वाली उनकी जिंदगी में कुछ तो हुआ है, जिसे वो सुलझाने में जुटी हैं। इसके निर्देशकों में से एक तुनजा चंद्रा हैं, जो इरफान खान अभिनीत ‘करीब करीब सिंगल' के लिए पहचानी जाती हैं। ‘हश हश' का प्रीमियर 22 सितंबर को होगा।
‘हश हश' का ट्रेलर जूही चावला की उस बात से शुरू होता है, जिसमें वह कहती हैं, ‘बचपन में सिखाया जाता है ना, कि कोई ऐसा काम मत करो जिससे बाद में पछताना पड़े।' अगले ही फुटेज में जूही लिफ्ट में नजर आती हैं और उसमें लगे कैमरे से भी डरती हुई दिखाई देती हैं। इसके ठीक बाद करिश्मा तन्ना (संजू) के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक जोड़ी क्राइम सीन पर पहुंचती है। क्राइम सीन एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है, जिसमें अमीर लोग रहते हैं। ट्रेलर में अमीर और गरीब वर्ग के बीच के विभाजन को छूने की कोशिश यह कहते हुए की गई है कि अमीरों की तुलना में आम लोगों की जिंदगी कहीं अधिक उबाऊ है।
ट्रेलर के अगले सीन में पार्टी चल रही है और तभी एक सूनसान जगह पर सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी और कृतिका कामरा दिखाई देते हैं। ये चारों दोस्त काफी डरे हुए होते हैं और कृतिका रिवॉल्वर से गोली चला देती हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि ये सभी एक आदमी की हत्या को कवर करने की कोशिश करते हैं। आगे के दृश्यों में चारों दोस्त डरी हुई हैं और पुलिस और केस की वजह से टेंशन में हैं।
‘हश हश' का बाकी ट्रेलर केस की जांच पर आगे बढ़ता है, जिसमें करिश्मा तन्ना प्रमुख संदिग्धों यानी जूही और उनकी दोस्तों से पूछताछ करती दिखाई देती हैं। जाहिर है कि महिलाएं अपने खिलाफ पर्याप्त सबूत और तर्क रखने के बावजूद चुप्पी साधे रहती हैं। करिश्मा तन्ना कहती हैं, ‘ये जो आपकी चुप्पी है ना मैडम सिर्फ आपके भले के लिए हैं, इसका मतलब वो ना हो, जो मुझे लगता है।'
‘हश हश' का ऐलान इस साल की शुरुआत में एमेजॉन की इंडियन ओरिजिनल लाइनअप के तहत किया गया था, जिसमें 57 अन्य टाइटल्स भी शामिल थे। इस सीरीज और प्रोजेक्ट की मार्केटिंग सभी महिला कलाकारों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने एक बयान में कहा कि महिलाएं हमारी आबादी का 50 प्रतिशत हैं, फिर भी उनके द्वारा बताई गई कहानियां उनके दृष्टिकोण से बहुत कम हैं। ‘हश हश' के साथ हम महिलाओं की कहानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जा रहे हैं। ‘हश हश' की स्ट्रीमिंग 22 सितंबर से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगी।