Hisense ने बाजार में Hisense E8Q और E8Q Pro सीरीज टीवी को लॉन्च कर दिया है जो अल्ट्रा-स्मूथ 330Hz सिस्टम-लेवल रिफ्रेश रेट और AI बेस्ड विजुअल ऑप्टिमाइजेशन से लैस हैं। ये टीवी Devialet द्वारा ट्यून किए गए प्रीमियम ऑडियो प्रदान करते हैं। ये मिनी LED टीवी बेहतरीन मनोरंजन अनुभव प्रदान करती है। आइए Hisense E8Q और E8Q Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hisense E8Q, E8Q Pro Price
Hisense E8Q सीरीज के 65 इंच मॉडल की कीमत
7,499 युआन (लगभग 90,701 रुपये), जबकि 75 इंच मॉडल की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,20,790 रुपये) है। 85 इंच मॉडल की कीमत 12,999 युआन (लगभग 1,56,965 रुपये) और सबसे बड़े 100 इंच मॉडल की कीमत 22,999 युआन (लगभग 2,77,306 रुपये) है। इस बीच Hisense E8Q Pro के 75 इंच मॉडल की कीमत 13,599 युआन (लगभग 1,64,390 रुपये), 85 इंच मॉडल की कीमत 17,999 युआन (लगभग 2,17,151 रुपये) और 100 इंच मॉडल की कीमत 27,999 युआन (लगभग 3,37,500 रुपये) है।
Hisense E8Q, E8Q Pro Specifications
Hisense E8Q और E8Q Pro सीरीज में Hisense की ओब्सीडियन स्क्रीन टेक्नोलॉजी है, जिसे बेहतर इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए रिफ्लेक्शन को कम करते हुए ब्लैक कलर को डार्क करने के लिए डिजाइन किया गया है। E8Q में ओब्सीडियन स्क्रीन प्रो है, जबकि E8Q Pro में ओब्सीडियन स्क्रीन अल्ट्रा है, जो क्रिस्पर कंट्रास्ट और बेहतर लाइट कंट्रोल प्रदान करता है।
ये ULED टीवी फास्ट एक्शन के लिए बनाए गए हैं, जो 330Hz सिस्टम-लेवल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करते हैं, जो किसी भी टेलीविजन पर उपलब्ध सबसे अधिक है। गेमिंग हो या हाई-स्पीड स्पोर्ट्स, मोशन क्लैरिटी को बेहतर किया गया है, AI मोशन कंपनसेशन के जरिए ब्लर को कम करता है। E8Q सीरीज में Hisense का U+Mini LED हेलो कंट्रोल सिस्टम भी है, जो बेहतर HDR विजुअल के लिए ब्राइटनेस और लोकल डिमिंग को ऑप्टिमाइज करता है।
E8Q Xinxin AI पिक्चर क्वालिटी चिप H6 पर चलता है, जबकि E8Q Pro टीवी H7 प्रोसेसर पर चलता है। ये चिप्स AI लाइट और कलर कंट्रोल जैसे AI-बेस्ड फीचर्स पर काम करते हैं। दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 14 पर काम करते हैं। E8Q में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, वहीं Pro वेरिएंट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।