Haier अप्लायंसेज इंडिया ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Haier S800QT QLED को लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज 4 स्क्रीन साइज 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच में आती है। होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई इस सीरीज में 4K QLED डिस्प्ले है। यहां हम आपको Haier S800QT QLED के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Haier S800QT QLED सीरीज की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Haier S800QT QLED सीरीज की शुरुआती कीमत
38,990 रुपये है। उपलब्धता के मामले में यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।
Haier S800QT QLED सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Haier S800QT QLED सीरीज में 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि बेहतर मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें कोर क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ बेहतर कलर्स, वाइब्रेंट विजुअल और 4K डिस्प्ले शानदार अनुभव प्रदान करती है। डॉल्बी विजन एटमॉस के साथ यूजर्स फिल्मों, शो, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और अपने गेम्स के दौरान बेहतर अनुभव पा सकते हैं। नई सीरीज होम एंटरटेनमेंट में नया स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए तैयार है, जो यूजर्स को एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर डिजाइन प्रदान करती है।
इसमें गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ ऐप्स, कंटेंट और स्ट्रीमिंग सर्विस की एक बेहतर रेंज प्रदान की जाती है। नए टीवी फास्ट पेस एक्शन सीक्वेंस के दौरान अल्ट्रा-स्मूद मोशन रिप्रोडक्शन और लो मोशन ब्लर प्रदान करती है, जो DLG टेक्नोलॉजी के साथ इमर्सिव व्यूइंग अनुभव पेश करती है। टीवी ऑटोमैटिक तौर पर कंटेंट का पता लगाता है और रिफ्रेश रेट को एडजेस्ट करता है। इसमें पहले से कहीं ज्यादा लो लेटेंसी मिलती है। इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है।
इसमें MEMC दिया गया है जो यूआई तेज और स्मूथ है और हर फ्रेम में क्लियरिटी प्रदान करता है। यह टीवी आपके मूवी देखने और गेम खेलने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। वेरिएबल रिफ्रेश रेट और DLG 120Hz से लैस है। यह सीरीज हेंड्स फ्री वॉयस कमांड के जरिए बेहतर कंट्रोल प्रदान करती है। हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल की पावर के साथ, यूजर्स आसानी से सेटिंग्स एडजेस्ट कर सकते हैं, चैनल स्विच कर सकते हैं, कंटेंट सर्च कर सकते हैं और कई अन्य काम कर सकते हैं। यह सब करने के लिए सिर्फ 'ओके Google' कहकर काम हो सकता है। एडवांस माइक्रो-डिमिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फोटो की क्वालिटी और डिटेल्स बेहतर होती है।