Haier ने भारत में लॉन्च किए 100-इंच तक स्क्रीन साइज और गेमिंग फीचर्स वाले M92, M96 QD-Mini LED TVs, जानें कीमत

Haier ने इंडिया में अपनी नई QD-Mini LED AI TV सीरीज लॉन्च कर दी है। M92 और M96 मॉडल्स बड़े स्क्रीन, बेहतर ऑडियो आउटपुट के दावे और एडवांस्ड AI प्रोसेसर के साथ आए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 सितंबर 2025 09:39 IST
ख़ास बातें
  • Haier ने लॉन्च किए M92 (65/75-इंच) और M96 (100-इंच) QD-Mini LED AI TVs
  • QD Mini LED टेक्नोलॉजी, HDR10+ Adaptive और Dolby Vision IQ सपोर्ट
  • गेमिंग के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट और AMD FreeSync Premium Pro फीचर्स

Haier M92 (ऊपर फोटो में) की शुरुआती कीमत 1,05,990 रुपये रखी गई है

Photo Credit: Haier

Haier Appliances India ने अपनी नई QD-Mini LED AI TV सीरीज को पेश किया है, जिसमें M92 और M96 मॉडल्स शामिल हैं। इन टीवीज में नियर बेजल-लेस डिजाइन, 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और एडजस्टेबल टू-हाइट स्टैंड मिलता है, ताकि साउंडबार के साथ या बिना सेटअप आसानी से एडजस्ट हो सके। कंपनी ने QD Mini LED पैनल लगाए हैं, जिनमें डीपर ब्लैक्स और वायब्रेंट हाइलाइट्स का दावा किया गया है। M92 सीरीज में 65-इंच और 75-इंच मॉडल मिलेंगे, जिसमें 75-इंच वर्जन 576 इंडिपेंडेंट डिमिंग जोन्स के साथ आता है। वहीं M96 सीरीज फिलहाल 100-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है और इसमें 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 2% रिफ्लेक्टेंस जैसी खूबियां दी गई हैं।

Haier M92 सीरीज की शुरुआती कीमत 1,05,990 रुपये रखी गई है और ये फिलहाल खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं M96 सीरीज का 100-इंच मॉडल 3,99,999 रुपये से शुरू होता है, जिसकी सेल 30 सितंबर 2025 से होगी। इसके अलावा M96 का 85-इंच वर्जन भी जल्द मार्केट में उतारा जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों सीरीज में QD Mini LED टेक्नोलॉजी, 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और टू-हाइट एडजस्टेबल स्टैंड दिया गया है। कलर और कॉन्ट्रास्ट के लिए इनमें 99% DCI-P3 कवरेज और 16-बिट लाइट कंट्रोल मौजूद है। HDR10+ Adaptive और Dolby Vision IQ फीचर्स ब्राइटनेस और कलर को ऑटोमैटिक एडजस्ट करते हैं। M92 सीरीज में 65-इंच और 75-इंच मॉडल्स मिलेंगे, जिसमें 75-इंच वर्जन 576 डिमिंग जोन्स के साथ आता है। वहीं M96 सीरीज में फिलहाल 100-इंच मॉडल दिया गया है, जो 2% रिफ्लेक्टेंस और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल सपोर्ट करता है।

ऑडियो सिस्टम KEF UK द्वारा ट्यून किया गया है। M92 सीरीज 2.1-चैनल सेटअप के साथ आती है, जबकि M96 में 6.2.2-चैनल सिस्टम और सबवूफर दिया गया है। दोनों टीवी सीरीज Dolby Atmos और Total Sonics सपोर्ट करती हैं।

गेमिंग के लिए भी फीचर्स मौजूद हैं। इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, HDMI 2.1, Dolby Vision Gaming और AMD FreeSync Premium Pro जैसे फीचर्स शामिल हैं। दोनों सीरीज में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। इनमें गेम मोड्स, शैडो एन्हांसमेंट और क्रॉसहेयर असिस्ट जैसे ऑप्शन्स भी दिए गए हैं।

इन टीवीज को Haier का AI Ultra Sense Processor पावर देता है, जो AI Center MAX, AI Scene Detection, AI-Color Boost Pro, AI-HDR Enhancer Pro, AI-Depth, AI-Motion और AI-SR अपस्केलिंग को सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के तौर पर Google TV उपलब्ध है, जिसमें AI-बेस्ड रिकमेंडेशन्स और Google Assistant का वॉइस कंट्रोल मौजूद है। साथ ही, HaiSmart स्मार्ट होम डिवाइसेज मैनेज करने के लिए, HaiCast स्क्रीन प्रोजेक्शन के लिए और Bluetooth Speaker Mode ऑडियो प्लेबैक के लिए शामिल है।

Haier ने भारत में कौन से नए टीवी लॉन्च किए हैं?

Haier ने M92 और M96 सीरीज के QD-Mini LED AI TVs लॉन्च किए हैं।

Haier M92 सीरीज में कौन-कौन से साइज मिलते हैं?

M92 सीरीज 65-इंच और 75-इंच वर्जन में उपलब्ध है।

Haier M96 सीरीज का पहला मॉडल कौन सा है?

M96 सीरीज फिलहाल 100-इंच मॉडल में लॉन्च हुई है। कंपनी का कहना है कि 85-इंच वर्जन भी जल्द लाया जाएगा।

इन टीवीज में क्या डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है?

कंपनी ने QD Mini LED पैनल लगाए हैं, जो बेहतर ब्राइटनेस कंट्रोल, डीपर ब्लैक्स और वायब्रेंट हाइलाइट्स ऑफर करते हैं।

गेमिंग के लिए इनमें क्या खास फीचर्स दिए गए हैं?

दोनों मॉडल्स 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, HDMI 2.1, Dolby Vision Gaming और AMD FreeSync Premium Pro सपोर्ट करते हैं।

इन टीवी मॉडल्स का ऑडियो सिस्टम कैसा है?

ऑडियो KEF UK द्वारा ट्यून किया गया है। M92 में 2.1-चैनल सिस्टम है, जबकि M96 में 6.2.2-चैनल सिस्टम और सबवूफर मिलता है।

ये टीवी मॉडल्स किस सॉफ्टवेयर पर चलते हैं?

Haier M92 और M96 सीरीज Google TV पर चलती है, जिसमें AI-बेस्ड रिकमेंडेशन्स और Google Assistant वॉइस कंट्रोल सपोर्ट है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor Magic 8, Magic 8 Pro का लॉन्च आज, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी से होंगे लैस! जानें सबकुछ
  2. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. Moto X70 Air: पतले फोन की रेस में कूदा Motorola, Samsung और Apple को देगा टक्कर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. नहीं मिस होगा किसी का WhatsApp Status, तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है अपकमिंग फीचर?
  2. YouTube ने टीनएजर्स के लिए मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन किया लॉन्च, स्पेशल कंटेंट होगा पेश
  3. Starlink के सैटेलाइट गिर रहे हैं! पृथ्वी के लिए नया खतरा
  4. Ola Shakti: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इस बिजनेस में भी एंट्री करने को तैयार ओला, कल होगा बड़ा ऐलान!
  5. Uranus और Neptune ग्रहों में सिर्फ गैस नहीं, चट्टानें भी! नई स्टडी में खुलासा
  6. OnePlus Turbo स्पेसिफिकेशंस लीक: 165Hz OLED डिस्प्ले, 7650mAh बैटरी, 100W चार्जिंग का हुआ खुलासा
  7. आ रहा है Apple का अब तक का सबसे पावरफुल MacBook! टीजर वीडियो ने मचाई हलचल
  8. Vivo X300 vs OnePlus 13s vs iPhone 16e: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  9. Moto X70 Air: पतले फोन की रेस में कूदा Motorola, Samsung और Apple को देगा टक्कर!
  10. आपका फोन आपको ट्रैक कर रहा है, जानें इसे कैसे रोकें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.