Haier ने भारत में लॉन्च किए 85-इंच साइज तक के 4 स्मार्ट TV, कीमत Rs 57,990 से शुरू

Haier ने बताया है कि 4K स्मार्ट TVs की शुरुआती कीमत 57,990 रुपये है और ये चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • 4K स्मार्ट TVs की शुरुआती कीमत 57,990 रुपये है
  • ये चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे
  • Haier M80F सीरीज में Mini LED और MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है
Haier ने भारत में लॉन्च किए 85-इंच साइज तक के 4 स्मार्ट TV, कीमत Rs 57,990 से शुरू

Photo Credit: Haier

Haier ने भारत में अपनी M80F सीरीज Mini LED 4K Smart TVs लॉन्च कर दी है। इस लाइनअप में 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल हैं। ये स्मार्ट टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision IQ जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।  Haier ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि 4K स्मार्ट TVs की शुरुआती कीमत 57,990 रुपये है और ये चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Haier M80F सीरीज में Mini LED और MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे फास्ट-मोशन कंटेंट में स्मूदनेस बनी रहती है। HDR सपोर्ट के साथ 4K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन बेहतर ब्राइटनेस और कलर एक्सप्रेशन देने का दावा करती है। TÜV Low Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ ये टीवी आंखों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का दावा करते हैं।

साउंड सिस्टम को ब्रिटिश ऑडियो ब्रांड KEF ने ट्यून किया है, जिसमें 2.1-चैनल स्पीकर्स, सबवूफर, Dolby Atmos और dbx-tv सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे आपको घर पर ही सिनेमैटिक और बैलेंस्ड ऑडियो का अनुभव मिलेगा। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें DLG टेक्नोलॉजी, ALLM (Auto Low Latency Mode) और VRR (Variable Refresh Rate) दिए गए हैं, जिससे लैग कम होगा और मूवमेंट ज्यादा स्मूद लगेगा। Shadow Enhancement और Aiming Aid जैसे एडवांस फीचर्स गेमप्ले को और शार्प बनाते हैं।

ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं और HaiSmart App, HaiCast Screen Mirroring को सपोर्ट करते हैं। HDMI 2.1 पोर्ट्स के साथ ये टीवी कंसोल गेमिंग और हाई-रिजॉल्यूशन स्ट्रीमिंग सपोर्ट करते हैं। इसके साथ बॉक्स में एक USB Type-C और सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्ट रिमोट मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »