Elista ने भारत में अपनी नई एक्सप्लोर गूगल टीवी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
Elista TDU85GA 85 4K Google TV में 85 इंच की डिस्प्ले है।
Photo Credit: Elista
Elista ने भारत में अपनी नई एक्सप्लोर गूगल टीवी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन स्मार्ट टीवी में बेजल लेस डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो, एचडीआर10 सपोर्ट और लेटेस्ट गूगल टीवी इंटरफेस शामिल हैं। इस लाइनअप में TDU85GA, TDU75GA और TDU65GA वेरिएंट गूगल के लेटेस्ट वेरिएंट पर काम करते हैं। यहां हम आपको Elista के एक्सप्लोर गूगल टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Elista TDU85GA के 85 इंच वेरिएंट की कीमत 1,84,500 रुपये, Elista TDU75GA के 75 इंच वेरिएंट की 1,38,500 रुपये और Elista TDU65GA के 65 इंच की वेरिएंट 73,990 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी आज से बिक्री के लिए पूरे भारत में रिटेल पार्टनर के जरिए उपलब्ध होंगे।
Elista TDU85GA 85 4K Google TV में 85 इंच की 4K अल्ट्रा HD बेजल-लेस डिस्प्ले है। यह टीवी घर पर थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए HDR10 और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। इस टीवी में 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट से लैस है। इसमें तीन HDMI पोर्ट्स मिलते हैं। यह टीवी हैंड्स-फ्री के साथ वॉइस कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और अन्य ओटीटी ऐप्स तक एक्सेस मिलता है। यह टीवी प्रीमियम एंटरटेनमेंट को आसान गूगल टीवी इंटरफेस में लाता है।
Elista Xplore TDU75GA में 75 इंच की 4K UHD डिस्प्ले मिलती है। बेजेल लेस डिजाइन के साथ आने वाला गूगल टीवी इंटरफेस, एंहैंस्ड ऑडियो और पावरफुल कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। एक्सप्लोर सीरीज के टीवी लेटेस्ट गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं, जिससे आसान कंटेंट डिस्कवरी, पर्सनलाइज रिकमंडेशन, यूनिवर्सल सर्च, मल्टी-यूजर प्रोफाइल और स्मार्टफोन के साथ आसान इंटीग्रेशन मिलता है। यूजर्स आसानी से ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं, कंटेंट कास्ट कर सकते हैं या क्यूरेटेड सजेशन को ब्राउज कर सकते हैं।
Elista TDU65GA 65 4K Google TV में 65 इंच की 4K UHD डिस्प्ले दी गई है। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो, HDR10 सपोर्ट, बिल्ट इन क्रॉमकास्ट और ड्यूल वाई-फाई का सपोर्ट करता है। इस टीवी में 2GB RAM और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी तीन एचडीएमआई पोर्ट के साथ आता है। एक्सप्लोर सीरीज के टीवी लेटेस्ट गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं, जिससे आसान कंटेंट डिस्कवरी, पर्सनलाइज रिकमंडेशन, यूनिवर्सल सर्च, मल्टी-यूजर प्रोफाइल और स्मार्टफोन के साथ आसान इंटीग्रेशन मिलता है। यूजर्स आसानी से ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं, कंटेंट कास्ट कर सकते हैं या क्यूरेटेड सजेशन को ब्राउज कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी