आ गया रात के अंधेरे में रंगीन वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा Duovox Mate Pro, जानें डिटेल्स

Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की वास्तविक कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये है। मगर Kickstarter प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2022 में कीमत को घटाकर 599 डॉलर यानी कि करीब 45,876 रुपये कर दिया है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 15 अप्रैल 2022 11:23 IST
ख़ास बातें
  • Duovox Mate अंधेरे में फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
  • Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।
  • Duovox Mate Pro की कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है।

Duovox Mate Pro बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।

Photo Credit: Duovox

Duovox ने Mate Pro कैमरा पेश कर दिया है और यह कुछ दमदार फीचर्स से लैस है। यह नया कैमरा बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इस नए कैमरे को Kickstarter के जरिए क्राउडफंड किया जा रहा है। आइए इस नाइट विजन कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।

नया Douvox Mate Pro कैमरा एक कॉम्पैक्ट कैमरा है जो ट्रेडिशनल इन्फ्रा-रेड नाइट विजन डिवाइस की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है जो ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आउटपुट करते हैं। यह रात के समय एडवेंचर करने वाले लोगों, कंटेंट क्रिएटर्स और रात की सुंदरता को कैप्चर करने वालों के लिए बहुत जरूरी है। इसके जरिए बहुत कम रोशनी में हाई क्वालिटी वाले शॉट्स और वीडियो लिए जा सकते हैं। हालांकि इस समय एक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन जारी नहीं हुए हैं, लेकिन प्री-प्रोडक्शन सैंपल PetaPixel को प्रस्तुत किया गया था।
 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mate Pro नाइट विजन कैमरे की में एक निश्चित लंबाई, नॉन रिमूवल लैंस और इस्तेमाल में न होने पर कैमरा आसानी रख जाता है। हालांकि कैमरे में लेंस कैप नहीं है और ऐसे में इस्तेमाल करते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस कैमरे के लिए एक मिनी ट्राइपोड एक मजबूत स्टैंड प्रदान करने के लिए पैकेज में मौजूद है। Duovox Mate Pro के टॉप पर 6 बटन हैं जिनमें पावर, शटर और कुछ शॉर्टकट बटन भी शामिल हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस नाइट विजन कैमरे की चौड़ाई 11.4cm, गहराई 7.6cm और ऊंचाई 5.4cm हैं। इस कैमरे का वजन करीब 216 ग्राम है जो कि लेंस अपार्चस की वजह से फ्रंट में भारी है। 
 

स्टोरेज और कनेक्टिविटी


Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो कि कैमरा सेटिंग्स और मीनू सेटिंग्स के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए कैमरा के दाईं ओर एक यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो कि 512GB तक कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए कई घंटों की वीडियो और डिवाइस पर सेव किए गए फोटो प्रदान किए जाते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 

कीमत


कीमत की बात की जाए तो Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की वास्तविक कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है। मगर Kickstarter प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2022 में पहली डिलीवरी की उम्मीद के साथ कीमत को घटाकर 599 डॉलर यानी कि करीब 45,876 रुपये कर दिया है। हालांकि यह देखना होगा कि जब Duovox Mate Pro अक्टूबर में बाजार में आता है तो यह अभी के स्पेसिफिकेशन से कितना सामान होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  2. iPhone 18 Pro का डिजाइन होगा 17 Pro से काफी अलग, लीक में हुआ खुलासा
  3. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 18 Pro का डिजाइन होगा 17 Pro से काफी अलग, लीक में हुआ खुलासा
  2. अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल
  3. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  4. 100 इंच का बड़ा 4K QLED TV लॉन्च, जानें कीमत
  5. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  6. देश में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े करोड़ों रुपये के सायबर फ्रॉड का खुलासा 
  7. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
  8. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  9. Moto X70 Ultra में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Lava Agni 4 में मिलेगा 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 25,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.