Duovox ने Mate Pro कैमरा पेश कर दिया है और यह कुछ दमदार फीचर्स से लैस है। यह नया कैमरा बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इस नए कैमरे को Kickstarter के जरिए क्राउडफंड किया जा रहा है। आइए इस नाइट विजन कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
नया
Douvox Mate Pro कैमरा एक कॉम्पैक्ट कैमरा है जो ट्रेडिशनल इन्फ्रा-रेड नाइट विजन डिवाइस की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है जो ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आउटपुट करते हैं। यह रात के समय एडवेंचर करने वाले लोगों, कंटेंट क्रिएटर्स और रात की सुंदरता को कैप्चर करने वालों के लिए बहुत जरूरी है। इसके जरिए बहुत कम रोशनी में हाई क्वालिटी वाले शॉट्स और वीडियो लिए जा सकते हैं। हालांकि इस समय एक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन जारी नहीं हुए हैं, लेकिन प्री-प्रोडक्शन सैंपल PetaPixel को प्रस्तुत किया गया था।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mate Pro नाइट विजन कैमरे की में एक निश्चित लंबाई, नॉन रिमूवल लैंस और इस्तेमाल में न होने पर कैमरा आसानी रख जाता है। हालांकि कैमरे में लेंस कैप नहीं है और ऐसे में इस्तेमाल करते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस कैमरे के लिए एक मिनी ट्राइपोड एक मजबूत स्टैंड प्रदान करने के लिए पैकेज में मौजूद है। Duovox Mate Pro के टॉप पर 6 बटन हैं जिनमें पावर, शटर और कुछ शॉर्टकट बटन भी शामिल हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस नाइट विजन कैमरे की चौड़ाई 11.4cm, गहराई 7.6cm और ऊंचाई 5.4cm हैं। इस कैमरे का वजन करीब 216 ग्राम है जो कि लेंस अपार्चस की वजह से फ्रंट में भारी है।
स्टोरेज और कनेक्टिविटी
Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो कि कैमरा सेटिंग्स और मीनू सेटिंग्स के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए कैमरा के दाईं ओर एक यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो कि 512GB तक कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए कई घंटों की वीडियो और डिवाइस पर सेव किए गए फोटो प्रदान किए जाते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की वास्तविक कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है। मगर
Kickstarter प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2022 में पहली डिलीवरी की उम्मीद के साथ कीमत को घटाकर 599 डॉलर यानी कि करीब 45,876 रुपये कर दिया है। हालांकि यह देखना होगा कि जब Duovox Mate Pro अक्टूबर में बाजार में आता है तो यह अभी के स्पेसिफिकेशन से कितना सामान होगा।