आ गया रात के अंधेरे में रंगीन वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा Duovox Mate Pro, जानें डिटेल्स

Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की वास्तविक कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये है। मगर Kickstarter प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2022 में कीमत को घटाकर 599 डॉलर यानी कि करीब 45,876 रुपये कर दिया है।

आ गया रात के अंधेरे में रंगीन वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा Duovox Mate Pro, जानें डिटेल्स

Photo Credit: Duovox

Duovox Mate Pro बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।

ख़ास बातें
  • Duovox Mate अंधेरे में फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
  • Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।
  • Duovox Mate Pro की कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है।
विज्ञापन
Duovox ने Mate Pro कैमरा पेश कर दिया है और यह कुछ दमदार फीचर्स से लैस है। यह नया कैमरा बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इस नए कैमरे को Kickstarter के जरिए क्राउडफंड किया जा रहा है। आइए इस नाइट विजन कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।

नया Douvox Mate Pro कैमरा एक कॉम्पैक्ट कैमरा है जो ट्रेडिशनल इन्फ्रा-रेड नाइट विजन डिवाइस की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है जो ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आउटपुट करते हैं। यह रात के समय एडवेंचर करने वाले लोगों, कंटेंट क्रिएटर्स और रात की सुंदरता को कैप्चर करने वालों के लिए बहुत जरूरी है। इसके जरिए बहुत कम रोशनी में हाई क्वालिटी वाले शॉट्स और वीडियो लिए जा सकते हैं। हालांकि इस समय एक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन जारी नहीं हुए हैं, लेकिन प्री-प्रोडक्शन सैंपल PetaPixel को प्रस्तुत किया गया था।
 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mate Pro नाइट विजन कैमरे की में एक निश्चित लंबाई, नॉन रिमूवल लैंस और इस्तेमाल में न होने पर कैमरा आसानी रख जाता है। हालांकि कैमरे में लेंस कैप नहीं है और ऐसे में इस्तेमाल करते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस कैमरे के लिए एक मिनी ट्राइपोड एक मजबूत स्टैंड प्रदान करने के लिए पैकेज में मौजूद है। Duovox Mate Pro के टॉप पर 6 बटन हैं जिनमें पावर, शटर और कुछ शॉर्टकट बटन भी शामिल हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस नाइट विजन कैमरे की चौड़ाई 11.4cm, गहराई 7.6cm और ऊंचाई 5.4cm हैं। इस कैमरे का वजन करीब 216 ग्राम है जो कि लेंस अपार्चस की वजह से फ्रंट में भारी है। 
 

स्टोरेज और कनेक्टिविटी


Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो कि कैमरा सेटिंग्स और मीनू सेटिंग्स के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए कैमरा के दाईं ओर एक यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो कि 512GB तक कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए कई घंटों की वीडियो और डिवाइस पर सेव किए गए फोटो प्रदान किए जाते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 

कीमत


कीमत की बात की जाए तो Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की वास्तविक कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है। मगर Kickstarter प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर 2022 में पहली डिलीवरी की उम्मीद के साथ कीमत को घटाकर 599 डॉलर यानी कि करीब 45,876 रुपये कर दिया है। हालांकि यह देखना होगा कि जब Duovox Mate Pro अक्टूबर में बाजार में आता है तो यह अभी के स्पेसिफिकेशन से कितना सामान होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony अगले सप्ताह लॉन्च कर सकती है Xperia 1 VII, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट की संभावना
  2. CBSE Class 10th-12th के लिए नया अपडेट, DigiLocker में आएगा रिजल्ट और सर्टिफिकेट, ऐसे मिलेगा PIN
  3. Jio ने SIM की होम डिलीवरी की बंद
  4. AI रोबोट ने कर दिया इंसान पर हमला, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
  5. GTA VI Trailer 2: Vice City की गलियों में फिर से बजेगा क्राइम का अलार्म, यहां देखें ट्रेलर वीडियो
  6. BSNL का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में होगा लॉन्च, 5G सर्विस की भी तैयारी
  7. Oppo Pad SE के कलर ऑप्शन और स्टोरेज का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 97,000 डॉलर से ज्यादा
  9. iPhone 16 Plus की गिरी 13 हजार रुपये कीमत, चेक करें फुल डील
  10. Motorola के 6000mAh बैटरी, 12GB तक रैम वाले Edge 60 Pro की आज से शुरू हुई सेल, जानें कीमत और ऑफर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »