आज के समय में स्कूल हो या कॉलेज या फिर ऑफिस सभी जगह कंप्यूटर की जगह काफी हद तक लैपटॉप ने ले ली है। जी हां अगर आपको भी ऐसे किसी इस्तेमाल के लिए लैपटॉप की तलाश है, लेकिन आपका बजट कम है तो आप Amazon पर रिन्यूव्ड यानी कि रिफर्बिश्ड लैपटॉप पर भी नजर डाल सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट रिन्यूव्ड लैपटॉप को काफी कम दामों में पेश कर रही है, जिन पर आप बैंक ऑफर के साथ ज्यादा लाभ ले सकते हैं। आइए Lenovo और Dell के ऐसे ही दो लैपटॉप्स के बारे में जानते हैं।
लैपटॉप पर ऑफर्स:
Lenovo Thinkpad L450 (रिन्यूव्ड)ऑफर की बात की जाए तो
Lenovo Thinkpad L450 की अमेजन पर एमआरपी 89,999 रुपये है, लेकिन 80 प्रतिशत छूट के बाद
17,899 रुपये में उपलब्ध है। इस दौरान 72,100 रुपये की बचत हो सकती है। इस लैपटॉप को 855 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। अन्य ऑफर में इस लैपटॉप की खरीद पर 999 रुपये की कीमत का एक हफ्ते का BYJU'S कॉन्सेप्ट पैक भी मिल सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। Amazon Pay UPI से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।
Lenovo Thinkpad L450 के स्पेसिफिकेशंस: स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Thinkpad L450 में 14 इंच की डिस्प्ले है। स्टोरेज के लिए इसमें 8 GB RAM/320 GB HDD है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Windows 10 Pro पर काम करता है। अन्य फीचर्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, वेबकैम और Intel HD ग्राफिक्स हैं। बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर 1342 रुपये तक कीमत और भी कम हो सकती है यानी कि यह लैपटॉप 16,556 रुपये में आपका हो सकता है।
Dell Latitude E5470 (रिन्यूव्ड)ऑफर की बात की जाए तो
Dell Latitude E5470 अमेजन पर
19,433 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 49,999 रुपये है। 61 प्रतिशत छूट के बाद 30,566 रुपये की बचत हो रही है। ईएमआई की बात करें तो यह लैपटॉप 928 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ 999 रुपये वाला एक हफ्ते का BYJU'S कॉन्सेप्ट पैक भी मिल सकता है। बैंक ऑफर के लिए Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। Amazon Pay UPI से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।
Dell Latitude E5470 के स्पेसिफिकेशंस: स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Dell Latitude E5470 में 14.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 8GB RAM/256GB SSD मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 Pro पर काम करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Intel Core i5 6th Gen 6200u प्रोसेसर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोई नए लैपटॉप नहीं है, बल्कि रिफर्बिश्ड लैपटॉप हैं।