चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स एसेसरीज कंपनी Anker के सब-ब्रांड Soundcore ने भारत में नया पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किया है। साउंडकोर मार्केट में एंकर के सब-ब्रांड के रूप में ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च करती है, जिनमें स्पीकर, हेडफ़ोन और ईयरफ़ोन आदि प्रोडक्ट शामिल होते हैं। अब साउंडकोर ने भारत में अपना लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम आइकन मिनी पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर है। इसकी भारत में कीमत 1,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्पीकर को चार रंगों में लॉन्च किया है, जिनमें ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और रेड रंग शामिल हैं। Soundcore Mini Portable Wireless Speaker को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।
इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की खासियत यह है कि इसमें धूल और पानी से बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि यह स्पीकर IP67-रेटिंग के साथ आता है। इसमें 3W का साउंड आउटपुट है।
एंकर साउंडकोर आइकन मिनी की बैटरी 900 एमएएच क्षमता की है, जिसके बदौलत पूरे चार्ज पर आठ घंटे तक का बैकअप मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर ब्लूटूथ 4.2 का उपयोग करता है। कोडेक सपोर्ट की बात करें तो यह डिवाइस SBC ब्लूटूथ कोडेक पर निर्भर रहता है। चार्जिंग माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के माध्यम से होती है और इसमें Aux इनपुट के लिए 3.5 मिमी सॉकेट भी दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, तेज स्टीरियो साउंड आउटपुट के लिए इसमें एक साथ दो एंकर साउंडकोर आइकन मिनी स्पीकर जोड़े जा सकते हैं। स्पीकर कॉम्पैक्ट पेबल जैसी आकृति का है और यह आसान पोर्टेबिलिटी के लिए स्ट्रैप के साथ आता है। स्पीकर को चार्ज करने के लिए बॉक्स के अंदर एक माइक्रो-यूएसबी केबल आती है।
एंकर साउंडकोर आइकन मिनी से पहले कंपनी ने हाल ही में भारत में साउंडकोर लिबर्टी ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी भारत में 10W क्यूई वायरलेस चार्जिंग पैड भी लॉन्च कर चुकी है।