32, 43, 50, 55 इंच साइज में लॉन्‍च हुए ‘अकाई webOS स्‍मार्ट TV’, जानें भारत में कीमत

43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी में अल्ट्रा-एचडी (3840x2160-पिक्सल) एलईडी स्क्रीन होने की बात कही गई है, जबकि 32 इंच वैरिएंट में एचडी रेजॉलूशन स्क्रीन होगी।

32, 43, 50, 55 इंच साइज में लॉन्‍च हुए ‘अकाई webOS स्‍मार्ट TV’, जानें भारत में कीमत

टीवी के साथ एक 'मैजिक रिमोट' भी शामिल है, जो इंटरफेस को नेविगेट करने के लिए वेव-एंड-पॉइंट कर्सर को इनेबल करता है।

ख़ास बातें
  • 55-इंच मॉडल की कीमत 39,990 रुपये है
  • बाकी टीवी साइज की कीमतों का ऐलान अभी बाकी है
  • EMI ऑप्‍शंस 3999 रुपये से शुरू हो रहे हैं
विज्ञापन
अकाई वेबओएस स्मार्ट अल्ट्रा-एचडी टीवी (Akai webOS Smart Ultra-HD TV) को 32 से 55 इंच साइज और एचडी से अल्ट्रा-एचडी तक रेजॉलूशन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। टीवी रेंज की प्रमुख विशेषता इसका सॉफ्टवेयर है, जिसके तहत LG का वेबओएस (webOS) ऑपरेटिंग सिस्टम, अकाई इंडिया के इन नए टीवी को पावर देता है। कंपनी ने नई टीवी रेंज के साथ मैजिक रिमोट ऑफर किया है, जिसकी मदद से यूजर इंटरफेस को नेविगेट करना बेहद आसान हो जाता है। रिमोट में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, ऐपल टीवी और डिज्‍नी+ हॉटस्टार जैसी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए नेटिव सपोर्ट दिया गया है। 
 

अकाई इंडिया webOS स्‍मार्ट टीवी के प्राइस और उपलब्‍धता 

अभी तक सिर्फ ‘अकाई वेबओएस स्मार्ट टीवी' रेंज के 55-इंच मॉडल की कीमत की जानकारी है। यह अल्ट्रा-एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है और 39,990 रुपये कीमत रखी गई है। बाकी टीवी साइज की कीमतों का ऐलान अभी बाकी है। इनमें 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच के टीवी शामिल हैं। ये टीवी कब से उपलब्‍ध होंगे, इसकी जानकारी मिलना भी अभी बाकी है। अकाई इंडिया ने कहा है कि EMI ऑप्‍शंस 3999 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जो बजाज फाइनेंस, पिनलैब्स और कोटक बैंक पर उपलब्‍ध होंगे। 
 

अकाई इंडिया webOS स्‍मार्ट टीवी के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

जैसा कि हमने बताया ये टीवी 32 इंच से 55 इंच तक साइज में उपलब्ध होंगे। 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी में अल्ट्रा-एचडी (3840x2160-पिक्सल) एलईडी स्क्रीन होने की बात कही गई है, जबकि 32 इंच वैरिएंट में एचडी रेजॉलूशन स्क्रीन होगी। अल्ट्रा-एचडी टीवी में HDR 10 और HLG फॉर्मेट तक हाई डायनैमिक रेंज कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। 

ये टीवी वेबओएस (webOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसे LG ने डेवलप किया है और पूरी दुनिया में LG के टीवी में इस्‍तेमाल किया जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्‍नी+ हॉटस्टार और ऐपल टीवी समेत पॉपुलर ऐप और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सपोर्ट करता है। टीवी के साथ एक 'मैजिक रिमोट' भी शामिल है, जो इंटरफेस को नेविगेट करने के लिए वेव-एंड-पॉइंट कर्सर को इनेबल करता है। वॉयस असिस्‍टेंट के लिए इन टीवी में एमेजॉन के एलेक्सा का सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और स्क्रीन मिररिंग ऑप्‍शंस का भी सपोर्ट है। ऐप और ऐप डेटा के लिए 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले55.00 इंच
स्क्रीन टाइपLED
रिज़ॉल्यूशनUltra-HD
ओएसWebOS
स्मार्ट टीवीहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  2. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  3. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  4. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  5. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  6. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  8. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  9. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  10. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »