AKAI ने भारतीय बाजार में अपनी टीवी लाइनअप में विस्तार करते हुए AKAI PowerView Series TV लॉन्च कर दिए हैं।
AKAI PowerView Series TV गूगल टीवी पर काम करते हैं।
Photo Credit: AKAI
AKAI ने भारतीय बाजार में अपनी टीवी लाइनअप में विस्तार करते हुए AKAI PowerView Series TV लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड गूगल टीवी पर काम करते हैं। पावरव्यू सीरीज 32 इंच HD मॉडल से लेकर, 43 इंच 4K और 75 इंच QLED मॉडल तक उपलब्ध है। पावरव्यू सीरीज में MediaTek MT9603 चिपसेट दिया गया है। टीवी की डिस्प्ले HDR10, डॉल्बी विजन, एचएलजी और स्मूथ मोशन के लिए MEMC से लैस है। आइए AKAI PowerView सीरीज स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
AKAI PowerView Series TV की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। ये सभी स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए AKAI की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो गए हैं।
AKAI PowerView Series TV में 32 इंच HD, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच 4K QLED डिस्प्ले दी गई है। 32 इंच टीवी की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल और 3000:1 रेशियो है। वहीं 43 इंच से 75 इंच तक सभी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल, 1200:1 रेशियो, 120Hz (गेम मोड), MEMC और डॉल्बी विजन है। स्टोरेज की बात करें तो 32 इंच मॉडल में 1.5GB RAM और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं 43 इंच से 75 इंच मॉडल में 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। PowerView सीरीज में MediaTek MT9603 चिपसेट दिया गया है।
साउंड सेटअप की बात करें तो 32 इंच मॉडल में डॉल्बी / डिजिटल / डिजिटल+ मिलता है। वहीं 43 से 75 इंच मॉडल में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट शामिल है। ये स्मार्ट टीवी गूगल टीवी (एंड्रॉयड 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दो यूएसबी, एक LAN, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और तीन HDMI शामिल है, जबकि 32 इंच मॉडल में 2 HDMI हैं। अन्य फीचर्स में गूगल एसिस्टेंट, मीराकास्ट, क्रॉमकास्ट, पैरेंटल कंट्रोल, फास्ट बूट और ट्यूनर शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी