नए फीचर के तहत यूजर को इन-कॉल अलर्ट भेजा जाता है जो बताता है कि आने वाला कॉल कहीं फ्रॉड तो नहीं।
Google ने Android के लिए नया स्कैम प्रोटेक्शन फीचर लॉन्च किया है।
एंड्रॉयड पर स्पैम कॉल्स के जरिए अब स्कैमर आपका पैसा नहीं लूट सकेंगे। Google ने Android के लिए नया स्कैम प्रोटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर के आ जाने से यूजर को स्पैम कॉल का अलर्ट कॉल के दौरान ही मिल जाता है। यह यूजर को बताता है कि स्क्रीन शेयरिंग के दौरान आने वाला कॉल फ्रॉड कॉल हो सकता है या नहीं। कंपनी ने इससे पहले इस फीचर को यूके में लॉन्च किया था। अब इसे यूएस में रोलआउट किया जा रहा है। आइए जानते हैं ये नया फीचर कैसे काम करता है।
गूगल ने अपना इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन फीचर लॉन्च किया है जिसके लिए कंपनी ने फिनटेक ऐप्स और बैंकों के साथ भागीदारी की है। नए फीचर के तहत यूजर को इन-कॉल अलर्ट भेजा जाता है जो बताता है कि आने वाला कॉल कहीं फ्रॉड तो नहीं। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। यह फाइनेंशियल ऐप के इस्तेमाल के दौरान रियल टाइम अलर्ट भेजता है। साथ ही यूजर को ऑप्शन देता है कि वह कॉल को खत्म कर दे और फाइनेंशियल ऐप की स्क्रीन शेयरिंग उसी समय रोक दे।
गूगल ने यूएस में फीचर का रोलआउट शुरू किया है जिसके लिए कंपनी ने Cash App और JPMorgan Chase आदि बैंकों के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने इस फीचर का रोलआउट करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट चलाया है। जिसका उद्देश्य उन स्कैमर्स की एक्टिविटी पर रोक लगाना है जो यूजर्स को कॉल के दौरान डेटा एक्सेस, मनी ट्रांसफर और खराब ऐप इंस्टॉल करवाने हेतु स्क्रीन शेयरिंग के लिए जाल में फंसाते हैं। लेकिन अब स्क्रीन शेयरिंग के दौरान ही यूजर को ऐसे फ्रॉड्स का अलर्ट मिल जाएगा।
बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब साइबर स्कैमर्स भी ज्यादा एडवांस्ड ट्रिक अपनाने लगे हैं जिससे यूजर को स्कैम की भनक तक लगना भी मुश्किल हो जाता है। कंपनी ने नकली पहचान बनाकर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले ऐसे ही स्कैमर्स के खिलाफ यह अभियान चलाया है। जो यूजर को फाइनेंशियल ऐप की स्क्रीन शेयर करने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि उनके वित्तीय अकाउंट्स की संवेदनशील जानकारी निकलवा सकें और कॉल के दौरान फ्रॉड ट्रांजैक्शन कर सकें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी