बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी लिए Roblox गेम्स सही या गलत? CEO का जवाब सुनकर माता-पिता हैरान!

Roblox दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके डेली 80 मिलियन से ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं, जिनमें से लगभग 40% की उम्र 13 साल से कम है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 मार्च 2025 18:18 IST
ख़ास बातें
  • "अगर पैरेंट्स चिंतित हैं, तो बच्चों को प्लेटफॉर्म से दूर रखें" Roblox CEO
  • BBC की जांच में सामने आई प्लेटफॉर्म की सुरक्षा खामियां
  • कंपनी ने कहा, "हर गलत हरकत पर नजर, जरूरत पड़ी तो कानून तक पहुंचेंगे

Photo Credit: Google Play

Roblox के CEO डेविड बासजुकी ने कहा है कि अगर माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो वे उन्हें Roblox से दूर रख सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि कंपनी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और इस पर लगातार काम कर रही है। Roblox दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके डेली 80 मिलियन से ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं, जिनमें से लगभग 40% की उम्र 13 साल से कम है। इस प्लेटफॉर्म को लेकर कई बार बुलिंग, ग्रूमिंग और अनुचित कंटेंट से बच्चों को खतरा होने की शिकायतें सामने आई हैं।

BBC को दिए इंटरव्यू में बासजुकी ने माता-पिता की उनके बच्चों को लेकर चिंता पर बात की। उन्होंने कहा कि यदि माता-पिता उनके बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर चिंता में हैं, तो उन्हें अपने बच्चों को Roblox से दूर रखना चाहिए। अपने बयान में बासजुकी ने कहा, "अगर आप असहज महसूस करते हैं, तो अपने बच्चों को Roblox इस्तेमाल न करने दें। मैं हमेशा माता-पिता पर भरोसा करता हूं कि वे अपने बच्चों के लिए सही फैसला लेंगे।"

इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए, Mumsnet की CEO जस्टिन रॉबर्ट्स ने BBC से कहा कि कई माता-पिता बच्चों के Roblox यूसेज को कंट्रोल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पेरेंटल कंट्रोल मौजूद हैं, लेकिन 24/7 बच्चों पर नजर रखना मुश्किल होता है।"

इसी तरह, Scummy Mummies पॉडकास्ट की एली गिब्सन ने कहा कि CEO का जवाब "थोड़ा आसान रास्ता निकालने" जैसा लगता है। उन्होंने कहा, "जब सभी दोस्त Roblox खेल रहे होते हैं, तो बच्चों को इससे दूर रखना आसान नहीं होता।"

बासज़ुकी ने पब्लिकेशन से कहा कि कंपनी हर तरह की अनुचित एक्टिविटी पर नजर रखती है। "हम बुलिंग, उत्पीड़न और अनुचित बातचीत को ट्रैक करते हैं। अगर जरूरत हो तो हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों तक भी पहुंचते हैं।"
Advertisement

पिछले साल, Roblox ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग और कुछ "हैंगआउट एक्सपीरियंस" पर बैन लगा दिया था। हालांकि, BBC के मुताबिक, पब्लिकेशन ने अपनी जांच में पाया कि प्लेटफॉर्म पर अब भी सुरक्षा खामियां मौजूद हैं। पब्लिकेशन ने दो फेक अकाउंट बनाकर जांच की और पाया कि कुछ फिल्टर बातचीत को रोकने में सक्षम नहीं थे।

जब यह निष्कर्ष बासजुकी को दिखाया गया, तो उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि हमारा सिक्योरिटी सिस्टम बेहतर है, क्योंकि लोग हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म की ओर भागते हैं।"
Advertisement

BBC द्वारा जब पूछा गया कि क्या Roblox द्वारा सुझाए गए कुछ गेम 11 साल के बच्चों के लिए उपयुक्त हैं?" जिनमें "Late Night Boys And Girls Club RP", "Squid Game" और "Shoot Down Planes…Because Why Not?" जैसे टाइटल शामिल थे। बासजुकी ने जवाब में कहा कि वे Roblox के उम्र-आधारित रेटिंग सिस्टम पर भरोसा करते हैं।
Advertisement

Roblox का कहना है कि वह AI और अन्य मॉडरेशन टूल्स के जरिए सुरक्षा को लगातार सुधार रहा है। लेकिन माता-पिता और विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केवल प्लेटफॉर्म की नहीं, बल्कि पेरेंट्स की भी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: roblox, Roblox Games, Roblox Saftey, Roblox CEO
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  2. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  5. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  7. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  8. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  9. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.