सलमान खान की ‘दबंग' से स्टार बनीं और
फिल्म लुटेरा (Lootera) से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिर तैयार हैं। सोनाक्षी का ओटीटी (OTT) डेब्यू होने जा रहा है। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज
‘दहाड़' (
Dahaad) का टीजर रिलीज हो गया है। बुधवार सुबह रिलीज हुआ यह टीजर लोगों को पसंद आ रहा है। खबर लिखे जाने तक टीजर को 5 घंटे में 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ‘दहाड़' को एमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखा जा सकेगा।
करीब 1 मिनट 9 सेकंड का टीजर सस्पेंस से भरा है। इसकी शुरुआत एक वॉयस ओवर से होती है, जो कहता है- यहां एक ऐसे मामले की जांच चल रही है, जिसमें एक नहीं, बल्कि बहुत सी मासूम लड़कियां अपनी जान गंवा चुकी हैं। महज एक लड़की के लापता होने से शुरू हुई इस जांच में अबतक 27 मामले सामने आ चुके हैं। टीजर बताता है कि इन मामलों की कोई कंप्लेंट नहीं है। कोई गवाह नहीं है।
इसके बाद नजर आती हैं सोनाक्षी सिन्हा, जोकि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इसके अलावा कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई देते हैं ऐक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma)। संभवत वह इस सीरीज में निगेटिव रोल में हैं। दहाड़ का ट्रेलर 3 मई को रिलीज होगा।
टीजर को ऐक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, वह सही के लिए लड़ने को तैयार है, क्या आप हैं? दहाड़ ऑन प्राइम, ट्रेलर 3 मई को आउट होगा। रिपोर्टों के अनुसार, इस वेब सीरीज को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सराहा गया था।
बताया जाता है कि दहाड़ एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा ने अंजलि भाटी नाम की एक निडर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। उनके अलावा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी भूमिकाओं में हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया है।