दुनिया भर में कश्मीर फाइल्स के साथ सुर्खियां बटोरने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) को कुछ महनों में रिलीज करने वाले हैं। यह एक साइंस फिल्म होगी, जिसे स्वतंत्रता दिवस पर 11 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अब, एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी, जिसके बाद से इसे देश के विभिन्न शहरों में शूट किया गया और आखिर में इसकी शूटिंग को कथित तौर पर हैदराबाद में खत्म किया गया।
Koimoi के
अनुसार, फिल्म के निर्माता ने जानकारी दी है कि The Vaccine War फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। फिल्म निर्माता ने लखनऊ में शूटिंग शुरू की थी और इसका आखिरी ड्राफ्ट हैदराबाद में खत्म हुआ है। फिल्म को 'आई एम बुद्धा फाउंडेशन' के बैनर तले बनाया गया है और निर्माण पल्लवी जोशी ने किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए पल्लवी जोशी का कहना है कि "वैक्सीन वॉर किसी भी दूसरी फिल्म से अलग है जिसे हमने 'आई एम बुद्धा' प्रोडक्शन के तहत बनाया है। साइंस थ्रिलर एक बहुत ही नई शैली है और यह एक बहुत ही मुश्किल शैली भी है लेकिन हमने चुनौती स्वीकार करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि इस फिल्म को लिखने और निर्देशित करने की इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए विवेक को 100 प्रतिशत अंक मिलने चाहिए।"
फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने पहले कहा था कि, "कोरोना के दौरान लॉकडाउन के कारण जब कश्मीर फाइल्स को टाला गया था तो मैंने इस फिल्म पर रिसर्च शुरू कर दी थी। हमने ICMR और NIV के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च शुरू की थी जिन्होंने देश में वैक्सीन को संभव बनाया था। इससे जुड़े संघर्ष और बलिदान की कहानी बहुत प्रेरणादायक है। रिसर्च के दौरान हमने समझा कि इन वैज्ञानिकों ने कैसे देश को खतरे के खिलाफ एक युद्ध लड़ा था। हमने जल्द, सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन बनाकर दुनिया की सुपरपावर्स को मात दी थी। मुझे लगा कि इस कहानी को प्रत्येक भारतीय को बताना चाहिए जिससे वे अपने देश के बारे में गर्व महसूस कर सकें।"
उन्होंने कहा कि यह देश की पहली साइंस फिल्म होगी जिसमें एक ऐसी बायो वॉर की कहानी है जिसके बारे में लोगों को नहीं पता था।