Pathan New Poster: शाहरुख खान की फिल्म पठान का एक नया पोस्टर हाल ही रिलीज कर दिया गया है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। शाहरुख की फिल्म अब कुछ दिनों बाद ही सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। उनके फैंस लंबे समय से उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से शाहरुख लंबे समय बाद सिनेमाघरों में दिखाई देंगे। किंग खान की इस फिल्म में उनके साथ दीपिका भी नजर आएंगी। सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही अपने आगामी फिल्म ‘पठान' का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है। जिसे देखकर उनके इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
शाहरुख खान ने रिलीज किया पठान का पोस्टर
किंग खान भी जल्दी से जल्दी अपनी इस
फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। अपने सोशल मीडिया पर
पठान का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ पेटी बांध ली है...? तो चलें!!! 55 दिन बाकी हैं...यशराज फिल्म्स के साथ जश्न मनाएं। आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2022 तक... हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है पठान। । इस फिल्म से शाहरुख लंबे समय बाद सिनेमाघरों में दिखाई देंगे। किंग खान के इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
हिंदी सहित पठान मूवी तमिल और तेलुगु में भी होगी रिलीज
फिल्म के रिलीज पोस्टर को देखकर लगता है कि फिल्म में एक्शन, थ्रिलर और एंटरटेनमेंट भरपूर मात्रा में होगा। अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता होना तो लाजमी है। आपको बदा दें कि ये फिल्म केवल हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु में भी रिलीज करने वाले हैं। फिल्म में आप एक बार फिर शाहरुख और दीपिका को साथ देख पाएंगे। वहीं जॉन अब्राहम और शाहरुख पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। पठान को फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने वॉर और बैंग-बैंग को भी डायरेक्ट किया है।