Pathaan Box Office Collection Day 9: 650 करोड़िया हुई 'पठान'! 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ 1000 करोड़ की ओर बढ़ रही फिल्म!

रिपोर्ट कहती है कि फिल्म दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को पठान आसानी से तोड़ देगी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 3 फरवरी 2023 12:05 IST
ख़ास बातें
  • अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म थोड़ी कमजोर जरूर पड़ी है
  • गल्फ देशों में यह उसी जोश के साथ आगे बढ़ रही है
  • यह 700 करोड़ से महज 50 करोड़ कलेक्शन से दूर है

पठान फिल्म विश्वभर में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

Pathaan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। भारत के साथ ही दुनियाभर में फिल्म पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ चुकी है। दुनियाभर में पठान ने 650 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि पठान ने इन 9 दिनों में किस तरह से कमाई के झंडे गाड़े हैं। 

25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान ने पहले ही दिन ही 57 करोड़ की कमाई कर ली थी और यह साबित कर दिया था कि फिल्म पर बॉयकाट गैंग का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा। फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और यह पहली हिंदी फिल्मों में से एक बनी जिसने इतनी बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत की। फिल्म चौथे दिन ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई थी और इसने KGF-2 और Bahubali-2 को पीछे छोड़ दिया। इस हफ्ते में फिल्म ने बीते दिन, यानि कि गुरूवार को 16 करोड़ की कमाई की और भारत में इसका कलेक्शन 365 करोड़ पहुंच गया। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म विश्वभर में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है। अब लग रहा है कि यह फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू ले तो शायद कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि इसकी रिलीज को अभी 10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। इतने कम समय में 650 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन सकती है। 

रिपोर्ट कहती है कि फिल्म दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को पठान आसानी से तोड़ देगी। दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 702 करोड़ बताया जाता है। वहीं, बाहुबली के लिए यह कलेक्शन 801 करोड़ बताया जाता है। जहां तक पठान की बात है, यह 700 करोड़ से महज 50 करोड़ दूर है और रिलीज के दसवें दिन में भी नहीं पहुंची है। इस हिसाब से यह दंगल और बाहुबली के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ने की राह पर चलती दिख रही है। साथ में ये भी कहा गया है कि विदेशों में भी इसके क्रेज में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है। अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म थोड़ी कमजोर जरूर पड़ी है लेकिन गल्फ देशों में यह उसी जोश के साथ आगे बढ़ रही है। इसकी रफ्तार से लग रहा है कि आने वाले दिनों यह कई ऐसे रिकॉर्ड सेट कर सकती है जिनको तोड़ना आने वाली बड़ी से बड़ी हिंदी फिल्मों के लिए संभव नहीं होगा। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  3. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
  4. GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  5. अपने फोन में तुरंत बदल लें ये 2 सेटिंग्स, हैकर्स से हमेशा रहोगे सेफ!
  6. Vivo X300 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 9500 हो सकता है चिपसेट
  7. Vivo Y500 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs Oppo F31 5G: देखें तुलना कौन है बेहतर
  8. AI का इस्तेमाल करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
  9. Moto G67 Power 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  10. Dating App के चक्कर में गवां दिए Rs 1.29 करोड़, बेंगलुरु का शख्स ऐसे फंसा जाल में
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.