Pathaan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। भारत के साथ ही दुनियाभर में फिल्म पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ चुकी है। दुनियाभर में पठान ने 650 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि पठान ने इन 9 दिनों में किस तरह से कमाई के झंडे गाड़े हैं।
25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई
पठान ने पहले ही दिन ही 57 करोड़ की कमाई कर ली थी और यह साबित कर दिया था कि फिल्म पर बॉयकाट गैंग का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा। फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और यह पहली हिंदी फिल्मों में से एक बनी जिसने इतनी बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत की। फिल्म चौथे दिन ही
200 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई थी और इसने KGF-2 और Bahubali-2 को पीछे छोड़ दिया। इस हफ्ते में फिल्म ने बीते दिन, यानि कि गुरूवार को 16 करोड़ की कमाई की और भारत में इसका कलेक्शन 365 करोड़ पहुंच गया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म विश्वभर में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है। अब लग रहा है कि यह फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू ले तो शायद कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि इसकी रिलीज को अभी 10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। इतने कम समय में 650 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन सकती है।
रिपोर्ट कहती है कि फिल्म दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को पठान आसानी से तोड़ देगी। दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 702 करोड़ बताया जाता है। वहीं, बाहुबली के लिए यह कलेक्शन 801 करोड़ बताया जाता है। जहां तक पठान की बात है, यह 700 करोड़ से महज 50 करोड़ दूर है और रिलीज के दसवें दिन में भी नहीं पहुंची है। इस हिसाब से यह दंगल और बाहुबली के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ने की राह पर चलती दिख रही है। साथ में ये भी कहा गया है कि विदेशों में भी इसके क्रेज में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है। अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म थोड़ी कमजोर जरूर पड़ी है लेकिन गल्फ देशों में यह उसी जोश के साथ आगे बढ़ रही है। इसकी रफ्तार से लग रहा है कि आने वाले दिनों यह कई ऐसे रिकॉर्ड सेट कर सकती है जिनको तोड़ना आने वाली बड़ी से बड़ी हिंदी फिल्मों के लिए संभव नहीं होगा।