Govinda Naam Mera Poster Release: 'नॉटी गर्लफ्रेंड' के साथ विकी कौशल धमाल मचाने को तैयार! इस OTT पर इस दिन होगी रिलीज

'गोविंदा नाम मेरा' इससे पहले जून 2022 में रिलीज होने वाली थी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 18 नवंबर 2022 18:14 IST
ख़ास बातें
  • 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प बताई जा रही है।
  • विकी कौशल के साथ-साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर का रोल भी काफी दिलचस्प
  • गोविंदा नाम मेरा फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज की जा रही है।

गोविंदा नाम मेरा फिल्म की ऑफिशिअल रिलीज डेट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कन्फर्म कर दी है।

Photo Credit: Instagram/Disney Plus Hotstar

उरी: द सर्जीकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल अब फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के साथ तैयार हैं। हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा, बल्कि यह सीधे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। इस फिल्म को लेकर हाल-फिलहाल काफी बज़ चल रहा है। फिल्म में विकी कौशल के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब रिलीज डेट अधिकारिक रूप से कन्फर्म कर दी गई है। फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से जुड़ी सारी लेटेस्ट अपडेट हम आपको बता रहे हैं। 

'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म की कहानी काफी मजेदार बताई जा रही है। इस फिल्म में विकी कौशल के साथ-साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर का रोल भी काफी दिलचस्प और चटपटा बताया जा रहा है। फिल्म की ऑफिशिअल रिलीज डेट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कन्फर्म कर दी है। गोविंदा नाम मेरा फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज की जा रही है। सिनेमाघरों की बजाए इसे आप सीधे डिज्नी प्लस ह़ॉटस्टार पर देख पाएंगे। फिल्म के पोस्टर में विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी को दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अलावा भी इस फिल्म के पोस्टर को तीनों ही लीड एक्टर्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। विकी कौशल ने अपने कैरेक्टर के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- गोविंदा नाम मेरा, नाचना है काम मेरा।'

वहीं, कियारा आडवाणी ने फिल्म में अपने रोल को विकी की 'नॉटी गर्लफ्रेंड' बताया है और इसका एक पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम सुकु है। 
 

भूमि पेडनेकर इस फिल्म में विकी कौशल की बीवी का किरदार निभा रही हैं। भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा उनका एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें भूमि ने खुद को विकी की 'हॉटी वाइफ' बताया है। उनके किरदार का नाम गौरी है। 

'गोविंदा नाम मेरा' इससे पहले जून 2022 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस वक्त इस फिल्म की रिलीज को किन्हीं कारणों से टाल दिया गया था। अब फिल्म 16 दिसंबर 2022 को दर्शकों के सामने आ रही है। इसके अलावा विकी कौशल जल्द ही 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में भी नजर आने वाले हैं। नॉटी गर्लफ्रेंड और हॉटी वाइफ के साथ गोविंदा नाम मेरा फिल्म में विकी क्या कमाल दिखाते हैं, यह फिल्म देखकर ही पता लग पाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
  3. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट
  5. Amazon ने प्राइम मेंबर से छीन लिया ये फीचर, 1 अक्टूबर से नहीं होगा ये काम
  6. OnePlus 15 में होगी BOE की एडवांस डिस्प्ले, जानें और क्या होगा खास
  7. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  8. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
  9. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Facebook, Instagram और YouTube पर बैन, जानें क्या है वजह
  10. ऑनलाइन गेमिंग ने कई लोगों को बर्बाद कियाः प्रधानमंत्री मोदी  
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.