Baby John OTT Release: वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस से सजी एक्शन फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म के लिए ओटीटी की डेट भी सामने आ रही है। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आई यह फिल्म किस ओटीटी पर आएगी और कब से इसे देख पाएंगे, आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं।
वरुण धवन की चर्चित फिल्म Baby John सिनेमाघरों में रिलीज से पहले खूब सुर्खियों में थी। एक्शन से भरी इस फिल्म को हालांकि रिलीज के बाद दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार नहीं मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें आ रही हैं। इसलिए फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी जॉन का ओटीटी रिलीज फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बेबी जॉन फिल्म के रिलीज के बाद यह सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म मुश्किल से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। जबकि इसे बनाने में करीबन 180 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्मीबीट की ओर से
बताया गया है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के करीब 2 महीनों बाद ओटीटी पर लाया जाएगा।
वैसे देखें तो फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन हफ्ते के लगभग समय ही बीता है। ऐसे में फिल्म के ओटीटी रिलीज की खबरें आना बताता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ती जा रही है। इसलिए अब जल्द ही इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।