Animal Collection Day 11 : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का शानदार कलेक्शन जारी है। रिलीज के 11वें दिन और दूसरे सोमवार को भी दर्शक इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। वीकडे होने के बावजूद फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार किया। सोमवार को फिल्म का डेली कलेक्शन 13.85 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। फिल्म का कुल कारोबार 450 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। ऐसा लगता है कि ‘एनिमल' इस हफ्ते 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर जाएगी।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़े बता रहे हैं कि एनिमल की भारत में कुल कमाई 11 दिनों में 445.12 करोड़ रुपये है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 401.49 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि तेलेगु वर्जन ने 39.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। अन्य भाषाओं में फिल्म की कमाई मामूली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह अच्छा परफॉर्म कर रही है और अबतक 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
सोमवार को फिल्म ने भारत में 13.85 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 13.12 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई। रविवार के मुकाबले सोमवार का कारोबार भले 61 फीसदी कम रहा हो, लेकिन वीकडे में ऐसी कमाई करना बड़ी बात है। रणबीर कपूर की इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट की आलोचना हो रही है। संसद में भी इस फिल्म का विषय उठा है। सिख संगठनों ने कुछ सीन्स पर ऐतराज जताया है। इसके बावजूद दर्शक एनिमल को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होती हुई नजर आ रही है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले ‘कबीर सिंह' जैसी हिट मूवी बना चुके हैं। एनिमल उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है। महज 2 हिंदी फिल्मों के दम पर संदीप बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों में शुमार हो गए हैं।