अक्षय कुमार की 'रामसेतु' को मिला U/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड को इन डॉयलॉग्स से थी आपत्ति

25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली रामसेतु में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 21 अक्टूबर 2022 21:35 IST
ख़ास बातें
  • सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।
  • रामसेतु में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं।
  • फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज, नुसरत भरूचा भी लीड रोल में दिखाई देंगीं।

रामसेतु फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Photo Credit: Twitter/image shared by Akshay Kumar

अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद इसे यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया गया। फिल्म का टीजर दस दिन पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। अब 25 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले इस फिल्म का एंथम भी रिलीज किया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। 

रामसेतु फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किए हैं। फिल्म से कोई सीन नहीं हटाया गया है, लेकिन इसके कुछ डायलॉग्स थे जिनमें कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं। मसलन, फिल्म में जहां 'राम' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वहां पर सेंसर बोर्ड ने 'श्रीराम' शब्द इस्तेमाल करने को कहा है। ऐसा ही एक शब्द 'बुद्ध' है, जिसे सेंसर बोर्ड ने 'भगवान बुद्ध' करने को कहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ऐसे वाक्य थे, जिनसे सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। ऐसा ही एक वाक्य था जैसे 'श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे?' इसे बदल कर 'ये सब कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया जाता है?' कर दिया गया है। वहीं, फिल्म के एक सीन में फायरिंग दिखाई गई है जहां पर 'जय श्रीराम' नारे को हटाने का फैसला किया गया है। इन सभी बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है। 

रामसेतु फिल्म की रिलीज डेट 25 अक्टूबर निर्धारित है। फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। उससे पहले फैन्स के लिए एक और तोहफा अक्षय कुमार ने दिया है। फिल्म का एंथम सॉन्ग कुछ ही घंटे पहले रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस गाने की खास बात इसके लिरिक्स हैं जो श्रीराम की छवि को दर्शाते सुनाई देते हैं। एंथम सॉन्ग रिलीज के बाद फैन्स के लिए इंतजार करना और मुश्किल हो गया है। गाने को विक्रम मोंट्रोस ने गाया है। 

रामसेतु की स्टारकास्ट 
25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली रामसेतु में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं। इनके किरदार का नाम आर्यन कुलश्रेष्ठ है। अक्षय कुमार के अपोजिट में दो हिरोइन- जैकलीन फर्नांडिज, नुसरत भरूचा लीड रोल में दिखाई देंगी। अक्षय कुमार की फिल्म के साथ ही सिद्दार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पहले से ही पॉपुलर है। ऐसे में देखना होगा कि किस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.