14 साल की Youtuber ने शरीर को रबड़ की तरह मोड़कर बनाया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, टीवी शो में भी दिखा रहीं हुनर

लिबर्टी बैरोस लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। एक यूट्यूबर होने के साथ ही वह वर्तमान में स्पेन गॉट टैलेंट (Spain’s Got Talent) में भी हिस्‍सा ले रही हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 8 अक्टूबर 2022 18:43 IST
ख़ास बातें
  • लिबर्टी ने अपने शरीर को सिर से घुटनों तक बैक बैंड किया
  • सिर और चेस्‍ट को 30 सेकंड में 12 बार फर्श पर लाकर रिकॉर्ड बनाया
  • लिबर्टी यूट्यूबर हैं और स्‍पेन गॉट टैलेंट में भी आ रही हैं

लिबर्टी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हूं। यह एक अद्भुत उपलब्धि है।’

14 साल की ब्रिटिश जिमनास्‍ट “लिबर्टी बैरोस' (Liberty Barros) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। लिबर्टी बैरोस ने 30 सेकंड में सबसे ज्यादा 'चेस्‍ट टू फ्लोर बैक बैंड्स' करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। चैलेंज के तहत लिबर्टी ने अपने शरीर को सिर से घुटनों तक बैक बैंड किया और फ‍िर अपने सिर और चेस्‍ट को 30 सेकंड में 12 बार फर्श पर लाकर रिकॉर्ड बनाया। लिबर्टी बैरोस लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। एक यूट्यूबर होने के साथ ही वह वर्तमान में स्पेन गॉट टैलेंट (Spain's Got Talent) में भी हिस्‍सा ले रही हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, लिबर्टी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हूं। यह एक अद्भुत उपलब्धि है।' ‘मेरे लचीलेपन का एहसास मुझे कल्पना से कहीं ज्यादा आगे ले गया है। इसने मेरी जिंदगी बदल दी है।' लिबर्टी की फ्लैक्सिबिलिटी सबसे पहले साल 2017 में सामने आई थी, जब उनके म्‍यूजिक वीडियो 'अम्ब्रेला' में लोगों ने उन्‍हें रिहाना के डांस मूव्स की नकल करते हुए देखा। 

वह ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट की लेटेस्‍ट सीरीज में नजर आई थीं और अब स्पेन गॉट टैलेंट का हिस्‍सा हैं। इस शो में वह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला कर रही हैं। लिबर्टी के पिता राम बैरोस ने कहा पीटरबरो और कैम्ब्रिज, ब्रिटेन में जिम्नास्टिक के लिए सबसे अच्‍छी जगहों में से एक है। ध्‍यान रहे कि लिबर्टी पीटरबरो की रहने वाली हैं। 

बेटी के गिनीज रिकॉर्ड बनाने पर पिता ने कहा कि मुझे गर्व है। वह जो कुछ भी करती है, उसके लिए वह प्रतिबद्ध है। बैरोस अपनी बेटी की ट्रेनिंग पर बारीकी से निगाह रखते हैं। उन्‍होंने कहा कि वह बहुत आगे बढ़ रही है। हम उसे स्पेन गॉट टैलेंट के अगले दौर के लिए तैयार कर रहे हैं। एक ही समय में कई बड़े इवेंट्स होने से हमारे लिए टाइम मैनेज करना मुश्किल हो गया है। 

उन्‍होंने बताया कि लिबर्टी को प्रोड्यूसर्स से मीटिंग करनी है। क्‍योंकि वह एक एथलीट है, इसलिए उसे 4 से 5 घंटे ट्रेनिंग के साथ सही खाना और पोषक तत्व लेने हैं। 14 साल की लिबर्टी अपने शरीर के लचीलेपन से स्‍टार बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज लाखों व्‍यूज बटोर रहे हैं। उनके पिता ने बताया कि इतनी व्‍यस्‍तता के बावजूद लिबर्टी का ध्‍यान अपनी पढ़ाई पर रहता है।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  2. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  3. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  2. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  4. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  5. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  6. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  7. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
  8. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  9. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  10. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.