मात्र 10 मिनट चार्ज में 405 किमी चलने वाली XPENG X9 2025 इलेक्ट्रिक कार पेश, गजब के AI फीचर्स से लैस

XPENG ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित एक इवेट में नई इलेक्ट्रिक MPV कार 2025 XPENG X9 लॉन्च कर दी है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • XPENG X9 2025 में 496 टेक अपग्रेड शामिल किए गए हैं।
  • XPENG X9 2025 में 21.4 इंच की रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले है।
  • XPENG X9 2025 सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 405 किमी की रेंज देती है।
मात्र 10 मिनट चार्ज में 405 किमी चलने वाली XPENG X9 2025 इलेक्ट्रिक कार पेश, गजब के AI फीचर्स से लैस

XPENG X9

Photo Credit: XPENG

XPENG ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित एक इवेट में नई इलेक्ट्रिक MPV कार 2025 XPENG X9 लॉन्च कर दी है। नया फ्लैगशिप मॉडल XPENG का पहला मॉडल है जो अपने नए ट्यूरिंग AI स्मार्ट ड्राइविंग सिस्टम के साथ आया है, जिससे यह कार बिना किसी परेशानी के हैंड्स फ्री हाईवे क्रूजिंग, ऑटोमैटिक लेन चेंज और यहां तक ​​कि पार्किंग स्पेस नेविगेशन मैनेज कर सकती है। यहां हम XPENG X9 2025 EV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


XPENG X9 2025 EV Price


XPENG X9 2025 इस साल के आखिर में रोल आउट की जाएगी, जिसमें शुरुआत में चुनिंदा देश शामिल होंगे। अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यूरोप में XPENG की वर्तमान लाइनअप के आधार पर इसकी कीमत €40,000 (लगभग 38,89,320 रुपये) से ज्यादा होने की उम्मीद है।


10 मिनट चार्ज में 405 किमी रेंज


X9 2025 में 496 टेक अपग्रेड शामिल किए गए हैं और इसके लगभग 35% पार्ट्स नए तैयार किए गए हैं। यह XPENG के 800V प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिससे सुपर फास्ट चार्ज कर सकते हैं। सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 405 किमी की रेंज मिलती है। वहीं 5C सुपरफास्ट चार्जिंग AI बैटरी का उपयोग करके 12 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा यह 16.2 kWh प्रति 100 किमी पर एनर्जी उपयोग करती है जो कि वर्तमान में सबसे कम है।


सस्पेंशन खुद होंगे एडजेस्ट


इंटीरियर की बात करें तो X9 में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइनिंग सीट्स, 21.4 इंच की रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फास्ट चार्जिंग पैड, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और एक बटन के टच से फोल्ड होने वाली थर्ड रो शामिल है। इसमें दिया गया AI बेस्ड एडेप्टिव सस्पेंशन सड़क की कंडीशन के अनुसार रियल टाइम में एडजेस्ट होता है, जिससे राइड कंफर्टेबल हो जाती है। यह कार XPENG के इन-हाउस ट्यूरिंग AI चिप पर काम करती है जो 40 कोर प्रोसेसर है।

सिक्योरिटी की बात करें तो X9 ने कई क्रैश टेस्ट में पार करते हुए टॉप स्कोर हासिल किया है। इसमें 14 एक्टिव सिक्योरिटी फीचर्स हैं, जिनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। बैटरी पैक को हाई इंपेक्ट लेवल पर टेस्ट किया गया है, जिससे सुरक्षा बेहतर होती है। XPENG 2,110 सेल्फ ऑपरेटिड अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन के चार्जिंग नेटवर्क के साथ सपोर्ट कर रहा है। इसका चार्जिंग नेटवर्क अब सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और 27 यूरोपीय देशों में फैला हुआ है, जिसमें दुनिया भर के 31 बाजारों में कुल 2.07 मिलियन चार्जिंग प्वाइंट हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »