Xiaomi SU7, SU7 Pro और SU7 Max इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, जल्द होंगी लॉन्च!

लिस्टिंग में कार मॉडल नंबर BJ7000MBEVR2 और BJ7000MBEVA1 के साथ देखा गया है, जिसमें कार को C-क्लास सेडान के रूप में चिन्हित किया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 नवंबर 2023 19:41 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi अपनी घरेलू मार्केट में जल्द पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली
  • SU7, SU7 Pro और SU7 Max को CMIIT सर्टिफिकेशन मिला
  • अगले साल लॉन्च हो सकती है Xiaomi की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार
Xiaomi अपनी घरेलू मार्केट में जल्द पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। पिछले कुछ समय से इस कार के डिजाइन रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक के जरिए देखा जा रहा है और अब, कंपनी के तीन इलेक्ट्रिक मॉडल्स को चीन में CMIIT सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। सर्टिफिकेशन साइट पर EV मॉडल्स की तस्वीरें और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी मिली हैं।

चीनी वेबसाइट Ittimes के अनुसार, Xiaomi इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को चीन में CMIIT सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें SU7 (Speed Ultra 7) के तीन मॉडल्स शामिल हैं। सर्टिफिकेशन मिलने से इतना तो तय हो गया है कि इनका लॉन्च दूर नहीं है। सर्टिफिकेशन से इनके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। SU7 सीरीज LiDAR टेक्नोलॉजी का ऑप्शन के साथ आएगी और ग्राहक को यह तय करना होगा कि उसे अपनी कार में यह चाहिए होगा या नहीं। कार तीन मॉडल्स के साथ आएगी, जिनमें SU7, SU7 Pro और SU7 Max शामिल होंगी। जी हां, आपने सही समझा, नाम काफी हद तक कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाली स्मार्टफोन सीरीज के मॉडल्स के समान लगते हैं।

लिस्टिंग में कार मॉडल नंबर BJ7000MBEVR2 और BJ7000MBEVA1 के साथ देखा गया है, जिसमें कार को C-क्लास सेडान के रूप में चिन्हित किया गया है। SU7 Pro और SU7 Max से जुड़े मॉडल नंबर 220kW (295hp) और 275kW (386hp) के पावर आउटपुट के साथ डुअल मोटरों से लैस होंगे। दोनों मॉडल CATL द्वारा सप्लाई की गई ली-आयन टर्नरी बैटरियों का उपयोग करेंगे। SU7 वेरिएंट BYD की बैटरी निर्माण शाखा, फिनड्रीम्स की LPT (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी पर निर्भर करता है। इसमें कंपनी का इन-कार सिस्टम, HyperOS दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा, तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चेहरे की पहचान कर अनलॉकिंग फीचर शामिल हो सकता है, जो बी-पिलर पर लगे एक कैमरे के जरिए संभव होगा।
 

यह भी पता चलता है कि Xiaomi SU7 की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm और ऊंचाई 1,455 mm होगी और व्हीलबेस 3,000 mm होगा। वहीं, SU7 का वजन 1,980 किलोग्राम और Pro और Max वेरिएंट का वजन 2,205 किलोग्राम है।
Advertisement

डिजाइन की बात करें, तो Mercedes-Benz EQXX एसोसिएट डिजाइनरों के योगदान के साथ BMW iX के मुख्य डिजाइनर द्वारा तैयार की गई, SU7 में पीले ब्रेम्बो कैलिपर्स, मिशेलिन पीएसईवी टायर और बेहतर हवा प्रतिरोध और हैंडलिंग के लिए थ्री-पार्ट इलेक्ट्रिक रियर विंग शामिल है। 

इनका बड़े पैमाने पर उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू होने वाला है, जबकि BAIC की बीजिंग फैक्ट्री में परीक्षण उत्पादन पहले से ही चल रहा है। डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इनकी अनुमानित शुरुआती कीमत 149,000 युआन (करीब 1.71 लाख रुपये) होने की खबर है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.