Xiaomi अपनी घरेलू मार्केट में जल्द पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। पिछले कुछ समय से इस कार के डिजाइन रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक के जरिए देखा जा रहा है और अब, कंपनी के तीन इलेक्ट्रिक मॉडल्स को चीन में CMIIT सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। सर्टिफिकेशन साइट पर EV मॉडल्स की तस्वीरें और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी मिली हैं।
चीनी वेबसाइट Ittimes के
अनुसार, Xiaomi इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को चीन में CMIIT सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें SU7 (Speed Ultra 7) के तीन मॉडल्स शामिल हैं। सर्टिफिकेशन मिलने से इतना तो तय हो गया है कि इनका लॉन्च दूर नहीं है। सर्टिफिकेशन से इनके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। SU7 सीरीज LiDAR टेक्नोलॉजी का ऑप्शन के साथ आएगी और ग्राहक को यह तय करना होगा कि उसे अपनी कार में यह चाहिए होगा या नहीं। कार तीन मॉडल्स के साथ आएगी, जिनमें SU7, SU7 Pro और SU7 Max शामिल होंगी। जी हां, आपने सही समझा, नाम काफी हद तक कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाली स्मार्टफोन सीरीज के मॉडल्स के समान लगते हैं।
लिस्टिंग में कार मॉडल नंबर BJ7000MBEVR2 और BJ7000MBEVA1 के साथ देखा गया है, जिसमें कार को C-क्लास सेडान के रूप में चिन्हित किया गया है। SU7 Pro और SU7 Max से जुड़े मॉडल नंबर 220kW (295hp) और 275kW (386hp) के पावर आउटपुट के साथ डुअल मोटरों से लैस होंगे। दोनों मॉडल CATL द्वारा सप्लाई की गई ली-आयन टर्नरी बैटरियों का उपयोग करेंगे। SU7 वेरिएंट BYD की बैटरी निर्माण शाखा, फिनड्रीम्स की LPT (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी पर निर्भर करता है। इसमें कंपनी का इन-कार सिस्टम, HyperOS दिए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा, तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चेहरे की पहचान कर अनलॉकिंग फीचर शामिल हो सकता है, जो बी-पिलर पर लगे एक कैमरे के जरिए संभव होगा।
यह भी पता चलता है कि Xiaomi SU7 की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm और ऊंचाई 1,455 mm होगी और व्हीलबेस 3,000 mm होगा। वहीं, SU7 का वजन 1,980 किलोग्राम और Pro और Max वेरिएंट का वजन 2,205 किलोग्राम है।
डिजाइन की बात करें, तो Mercedes-Benz EQXX एसोसिएट डिजाइनरों के योगदान के साथ BMW iX के मुख्य डिजाइनर द्वारा तैयार की गई, SU7 में पीले ब्रेम्बो कैलिपर्स, मिशेलिन पीएसईवी टायर और बेहतर हवा प्रतिरोध और हैंडलिंग के लिए थ्री-पार्ट इलेक्ट्रिक रियर विंग शामिल है।
इनका बड़े पैमाने पर उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू होने वाला है, जबकि BAIC की बीजिंग फैक्ट्री में परीक्षण उत्पादन पहले से ही चल रहा है। डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इनकी अनुमानित शुरुआती कीमत 149,000 युआन (करीब 1.71 लाख रुपये) होने की खबर है।