FAME-II सब्सिडी में किए गए लेटेस्ट बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है। Ola Electric, Ather Energy के बाद अब TVS ने भी अपने एकमात्र मॉडल iQube की कीमत में बढ़ोतरी की है। TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में आता है, जिनमें से फिलहाल दो वेरिएंट बेचे जा रहे हैं और एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट आने वाले समय पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। iQube की रेंज 100 Km बताई जाती है।
TVS के अनुसार, स्टैंडर्ड iQube की कीमत अब 1.23 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) होगी, जबकि iQube S की कीमत को 1.38 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) थी। नई कीमतें लागू हो चुकी है।
TVS ने 20 मई, 2023 से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले लोगों के लिए एक 'लॉयल्टी बेनिफिट प्रोग्राम' भी पेश किया है। इस तारीख तक की गई बुकिंग के लिए, TVS iQube 1.16 लाख रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि iQube S की कीमत 1.29 रुपये होगी। दोनों कीमतें ऑन-रोड हैं, दिल्ली हैं।
TVS iQube में 3.4kWh बैटरी पैक है, जिससे iQube और iQube S सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज मिलती है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे की है, जबकि iQube ST (फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं) में 5.1kWh बैटरी है जो कि 145 किमी की रेंज का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटे की है।
वैकल्पिक चार्जिंग अडेप्टर के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। स्टैंजर्ज स्कूटर में 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, वहीं S और ST वेरिएंट में बड़ा 7 इंच का डिस्प्ले मिलता है।