• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 Km की रेंज के साथ भारत में लॉन्च, 1,250 रुपये में करें बुक

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 Km की रेंज के साथ भारत में लॉन्च, 1,250 रुपये में करें बुक

River Indie Launched in India: River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल यह केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि 2024 तक इसे 50 अन्य भारतीय शहरों में पेश किया जाएगा।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 Km की रेंज के साथ भारत में लॉन्च, 1,250 रुपये में करें बुक

River Indie Launched in India: इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है

ख़ास बातें
  • River Indie की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है
  • इसे River की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 1,250 रुपये में बुक किया जा सकता है
  • River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होने की उम्मीद है
विज्ञापन
River Indie Launched in India: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप River ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रियल वर्ल्ड रेंज देने का भी दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। कीमत के हिसाब से River Indie की सीधी टक्कर भारत में मौजूद प्रीमियम स्कूटर्स Ola S1 Pro, TVS iQube, Bajaj Chetak, Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगी। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 1,250 रुपये की टोकन राशि में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन - मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो में खरीदा जा सकता है। कंपनी स्कूटर और उसके बैटरी पैक पर पांच साल या 50,000 किमी तक की वारंटी देने का वादा कर रही है।

River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल यह केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि 2024 तक इसे 50 अन्य भारतीय शहरों में पेश किया जाएगा।

खासियतों की बात करें, तो River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और मिड-ड्राइव PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो मिलकर 9hp की पीक पावर जनरेट करते हैं। बैटरी पैक IP67 रेटेड है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। यह 3.9 सेकंड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड - इको, राइड और रश शामिल हैं। बैटरी पैक पांच घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक से लैस 14 इंच के अलॉय व्हील मिलता हैं। टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग शामिल हैं। रिवर इंडी 165 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस से लैस है।

रिवर इंडी में 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12-लीटर लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है। इसमें DRLs के साथ LED लाइट मिलती है, साथ ही यूएसबी चार्जर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 6-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट आदि जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Summer Sale: 8 हजार से भी सस्ते में मिल रहा 5G स्मार्टफोन
  2. WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फीचर, हाल ही में ऑनलाइन आए यूजर्स का चलेगा पता
  3. Noise Pop Buds ईयरबड्स भारत में 50 घंटे प्लेटाइम, IPX5 रेटिंग के साथ Rs 999 में लॉन्च
  4. Xiaomi Mijia Fan Light हुआ पेश, कमरे में मिलेगा झील के किनारे का एहसास
  5. Realme P1 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
  6. Vivo Y38 5G लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें फीचर्स
  7. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर को मनी लॉन्ड्रिंग में 4 महीने की जेल
  8. Amazon, Flipkart की सेल्स से पहले Realme 12 Pro+, P1 Pro और Narzo 70 पर डिस्काउंट
  9. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
  10. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »