River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 Km की रेंज के साथ भारत में लॉन्च, 1,250 रुपये में करें बुक

River Indie Launched in India: River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 फरवरी 2023 20:26 IST
ख़ास बातें
  • River Indie की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है
  • इसे River की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 1,250 रुपये में बुक किया जा सकता है
  • River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होने की उम्मीद है

River Indie Launched in India: इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है

River Indie Launched in India: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप River ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रियल वर्ल्ड रेंज देने का भी दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। कीमत के हिसाब से River Indie की सीधी टक्कर भारत में मौजूद प्रीमियम स्कूटर्स Ola S1 Pro, TVS iQube, Bajaj Chetak, Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगी। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 1,250 रुपये की टोकन राशि में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन - मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो में खरीदा जा सकता है। कंपनी स्कूटर और उसके बैटरी पैक पर पांच साल या 50,000 किमी तक की वारंटी देने का वादा कर रही है।

River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल यह केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि 2024 तक इसे 50 अन्य भारतीय शहरों में पेश किया जाएगा।

खासियतों की बात करें, तो River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और मिड-ड्राइव PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो मिलकर 9hp की पीक पावर जनरेट करते हैं। बैटरी पैक IP67 रेटेड है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। यह 3.9 सेकंड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड - इको, राइड और रश शामिल हैं। बैटरी पैक पांच घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक से लैस 14 इंच के अलॉय व्हील मिलता हैं। टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग शामिल हैं। रिवर इंडी 165 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस से लैस है।
Advertisement

रिवर इंडी में 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12-लीटर लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है। इसमें DRLs के साथ LED लाइट मिलती है, साथ ही यूएसबी चार्जर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 6-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट आदि जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. OnePlus Turbo 6 में होगा 165Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 8 जनवरी को होने जा रहा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.