River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत

River Indie Gen 3 में वही 4 kWh बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 163 किमी (IDC) की क्लेम्ड रेंज ऑफर करती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 अक्टूबर 2025 19:31 IST
ख़ास बातें
  • River Indie Gen 3 की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है
  • इसमें नए अपग्रेडेड टायर्स, रीडिजाइन्ड डिस्प्ले और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल
  • इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है

River Indie Gen 3 का प्राइस 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) तय किया गया है

Photo Credit: River

River ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie Gen 3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह अपडेटेड मॉडल नॉर्थ इंडिया मार्केट में एंट्री के साथ पेश किया गया है और इसका पहला डीलरशिप दिल्ली में खोला गया है। River अपने Indie Gen 3 को 'SUV of scooters' कहता है और इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। नए वर्जन में अपग्रेडेड टायर्स मिलते हैं जो ज्यादा बेहतर ग्रिप का दावा करते हैं। इसके अलावा रीडिजाइन्ड डिस्प्ले दिया गया है जो क्लटर-फ्री डिजाइन और इंटीग्रेटेड रेंज व चार्जिंग डिटेल्स दिखाता है। मोबाइल ऐप में अब राइड स्टैटिस्टिक्स का डेटा भी जोड़ा गया है। डिजाइन के मामले में इसमें ट्विन-स्क्वायर हेडलैम्प और बॉक्सी पैनल्स वही रखे गए हैं।

कीमत की बात करें तो River Indie Gen 3 का प्राइस 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) तय किया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह ई-स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है और इसमें ब्लैक एक्सेंट्स भी मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो River Indie Gen 3 में वही 4 kWh बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 163 किमी (IDC) की क्लेम्ड रेंज ऑफर करती है। पावर के लिए इसमें PMS मोटर दी गई है जिसे 6.7 kW (8.9 bhp) पर ट्यून किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है। बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है।

कंपनी ने नए वर्जन में कुछ और एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। इसमें हिल-होल्ड असिस्ट, कस्टमाइजेबल डेटा पॉइंट्स और रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस दिया गया है। River का कहना है कि ये अपग्रेड इंटरनल टेस्टिंग और राइडर्स से मिली फीडबैक के आधार पर डेवलप किए गए हैं।

नए River Indie Gen 3 में प्रैक्टिकल स्टोरेज पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें 43 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर का ग्लवबॉक्स स्पेस दिया गया है। वहीं डिस्प्ले अब ज्यादा क्लीन लुक के साथ आता है और इसमें चार्जिंग व रेंज की जानकारी सीधे देखी जा सकती है।

River Indie Gen 3 की कीमत कितनी है?

River Indie Gen 3 की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है।

यह ई-स्कूटर कब और कहां लॉन्च हुआ?

River Indie Gen 3 को भारत में लॉन्च किया गया है और इसके साथ कंपनी ने नॉर्थ इंडिया में एंट्री करते हुए दिल्ली में अपना पहला डीलरशिप भी खोला है।

River Indie Gen 3 में कौन-कौन से नए फीचर्स मिले हैं?

इसमें नए अपग्रेडेड टायर्स, रीडिजाइन्ड डिस्प्ले, मोबाइल ऐप में राइड स्टैटिस्टिक्स इंटीग्रेशन, हिल-होल्ड असिस्ट, कस्टमाइजेबल डेटा पॉइंट्स और रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस शामिल किए गए हैं।

बैटरी और रेंज कितनी है?

इसमें 4 kWh बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 163 किमी (IDC) की क्लेम्ड रेंज ऑफर करती है।

River Indie Gen 3 की टॉप स्पीड कितनी है?

इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है।

चार्जिंग टाइम कितना है?

कंपनी के अनुसार बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं।

इसमें कौन-कौन से स्टोरेज ऑप्शन्स मिलते हैं?

इसमें 43 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर का ग्लवबॉक्स स्पेस दिया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 9 पर फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 25 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता
  2. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple को iPhone 17 सीरीज के लिए मिल रही जोरदार डिमांड, iPhone Air के लिए ठंडा रिस्पॉन्स
  2. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  3. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  4. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  5. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  8. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  9. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  10. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.