‘Azadi From Petrol’ ऑफर 11 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक पूरे देश के अधिकृत Revolt डीलरशिप्स पर वैलिड रहेगा।
Revolt के बेड़े में फ्लैगशिप RV400 के साथ BRZ, RV1, RV1+ और स्पोर्टी RV BlazeX मॉडल्स शामिल हैं
Photo Credit: Revolt Motors
भारत के 78वें Independence Day के मौके पर Revolt Motors ने खास ‘Azadi From Petrol' कैम्पेन का ऐलान किया है। इस लिमिटेड-पीरियड ऑफर का मकसद राइडर्स को बढ़ते पेट्रोल खर्च से छुटकारा दिलाकर क्लीन और स्मार्ट मोबिलिटी की तरफ आकर्षित करना है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत अपने किसी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपये तक का टोटल बेनिफिट देने की घोषणा की है। इसमें Zero Insurance Fee स्कीम के तहत 7,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस और 13,000 रुपये तक की डायरेक्ट कैश सेविंग शामिल है।
‘Azadi From Petrol' ऑफर 11 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक पूरे देश के अधिकृत Revolt डीलरशिप्स पर वैलिड रहेगा। यह स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए या नजदीकी Revolt Hub विजिट करके अपनी बाइक बुक कर सकते हैं।
RattanIndia Enterprises की चेयरपर्सन अंजलि रत्तन ने कहा कि यह सिर्फ फेस्टिव डिस्काउंट नहीं है, बल्कि पेट्रोल प्राइस हाइक, हाई मेंटेनेंस कॉस्ट और आउटडेटेड टेक्नोलॉजी से आजादी पाने का एक मौका है। उन्होंने लोगों से इलेक्ट्रिक राइडिंग के फायदे एक्सप्लोर करने की अपील की, जिसे कंपनी स्मार्ट, क्लीन और किफायती विकल्प के रूप में पेश कर रही है।
Revolt के मौजूदा पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप RV400 के साथ BRZ, RV1, RV1+ और स्पोर्टी RV BlazeX मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, सभी मॉडल AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी, जीरो फ्यूल रिलायंस और लो ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ आते हैं, जो मॉडर्न और एंगेजिंग राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
इससे अलग बता दें कि हाल ही में Revolt Motors ने नेपाल में भी आधिकारिक एंट्री ली है। MV Dugar Group के साथ पार्टनरशिप में कंपनी ने काठमांडू में अपना पहला डीलरशिप खोला है। यहां RV400, RV400 BRZ, RV1, RV1+ और RV BlazeX समेत पूरी प्रोडक्ट रेंज उपलब्ध होगी।
7,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस और 13,000 रुपये तक की डायरेक्ट कैश सेविंग, यानी कुल 20,000 रुपये तक का फायदा।
11 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक।
Revolt के सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स पर, जिनमें RV400, RV400 BRZ, RV1, RV1+ और RV BlazeX शामिल हैं।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी Revolt Hub पर जाकर।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।