लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली जर्मन कंपनी Porsche ने Auto Expo 2025 में अपनी नई EV Porsche Macan को लॉन्च किया है। यह नई इलेक्ट्रिक कार 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में पेश की गई है। इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट्स पेश किए हैं जिसमें बेस RWD वेरिएंट और 4S वेरिएंट शामिल हैं। भारत में Macan EV में टॉप स्पेक Turbo वेरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ से ज्यादा रखी गई है। कार की अर्बन रेंज 762 किलोमीटर तक बताई गई है। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में सभी खास बातें।
Porsche Macan EV price
Porsche Macan EV की कीमत बेस वेरिएंट RWD के लिए 1.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है जो कि इसका एक्स-शोरूम प्राइस है। भारत में कंपनी टॉप स्पेक वेरिएंट
Turbo भी पेश करती है जिसकी कीमत 1.68 करोड़ रुपये है। यह भी इसका एक्स-शोरूम प्राइस है।
Porsche Macan EV features
Porsche Macan EV में परफॉर्मेंस के साथ-साथ लग्जरी और टिकाऊपन पर भी फोकस किया है। इसमें एड्वांस्ड सस्पेंशन दिया गया है। चार्जिंग फीचर और रेंज क्षमता भी जबरदस्त है। इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने एक एलिगेंट डिजाइन दिया है जो कि Taycan से प्रेरित है। इसमें स्लीक डेटाइम LED लाइट्स मिलती हैं। हेडलैम्प बम्पर के साथ जाकर मिल जाते हैं। इसमें लग्जरी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए टॉप टियर ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।
सभी मॉडल्स में कंपनी ने 12.6 इंच डिजिटल क्लस्टर और 10.9 इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है। और साथ में एक 10.9 इंच का टच डिस्प्ले भी दिया है जो फ्रंट पैसेंजर के लिए उपयोगी हो सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी Porsche Macan EV धांसू फीचर्स कैरी करती है। इसमें 100kWh की बैटरी लगी है। यह रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि यह केवल 21 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। 270 kW तक रैपिड चार्जिंग को यह सपोर्ट करती है। रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार में WLTP रेंज 518km से 590km तक मिलती है। वहीं, कंपनी ने अर्बन रेंज के लिए दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 670km से 762km तक जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।