45Kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है Kingbull की ये इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Verve और Jumper Go दोनों को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक, इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Verve और Jumper Go दोनों को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है
  • इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी
  • Verve की कीमत $1,799 और Jumper Go की $1,899 है
45Kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है Kingbull की ये इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Photo Credit: kingbull

ई-बाइक ब्रांड Kingbull ने अपनी नई दो प्रीमियम स्टेप-थ्रू ई-बाइक्स - Verve और Jumper Go को पेश किया है। दोनों मॉडल्स को अलग-अलग तरह के राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, लेकिन इनका बेस एक जैसा है। इनमें 750W Bafang मोटर, 48V/960Wh सैमसंग बैटरी और 20 x 4.0 इंच के Kenda फैट टायर्स मिलते हैं। डिजाइन में एल्यूमीनियम स्टेप-थ्रू फ्रेम है, जो हर उम्र के राइडर्स के लिए एंट्री को आसान बनाता है। राइडिंग के लिए Shimano 8-स्पीड गियरिंग और Tektro 4-पिस्टन हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है।

Verve और Jumper Go दोनों को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक, इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत Verve की शुरुआती कीमत $1,799 (करीब 1.53 लाख रुपये) रखी गई है, जबकि Jumper Go को $1,899 (लगभग 1.62 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Verve एक कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल ई-बाइक है, जिसे खासतौर पर शहरों में आने-जाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन और टॉर्क व ब्रेक सेंसर्स मिलते हैं, जो स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए हैं। इसकी टॉप स्पीड 20mph (32 Kmph) तक जाती है, जो डेली कम्यूटिंग के लिए काफी है।

वहीं, Jumper Go को ऑफ-रोड और अडवेंचर राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एयर सस्पेंशन दिया गया है और यह 28mph (45 Kmph) तक की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। इसका लुक और राइडिंग कैरेक्टर ज्यादा रग्ड है, जिससे यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ट्रेल्स या वीकेंड राइड्स पर जाना पसंद करते हैं।

इन दोनों ई-बाइक्स में फोल्डिंग फ्रेम, इको-लेदर सैडल और एर्गोनॉमिक ग्रिप्स जैसे यूजर-कम्फर्ट फोकस्ड फीचर्स दिए गए हैं। क्लीन डिजाइन के लिए बैटरी को फ्रेम के अंदर ही फिट किया गया है और पोर्टेबिलिटी के लिए फोल्डिंग मैकेनिज्म शामिल किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kingbull, Kingbull e bikes
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »