97km रेंज वाली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Kingbull Literider 2.0 हुई लॉन्च, जानें कीमत

यह इलेक्ट्रिक बाइक खासतौर पर अर्बन यूजर्स के लिए लॉन्च की गई है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • पुराने मॉडल से नए वर्जन में कई अपग्रेड किए गए हैं।
  • नई इलेक्ट्रिक बाइक में 750W की मोटर लगी है।
  • इसकी टॉप स्पीड 28mph की बताई गई है।
97km रेंज वाली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Kingbull Literider 2.0 हुई लॉन्च, जानें कीमत

Kingbull Literider 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक में 750W की मोटर लगी है।

Photo Credit: Kingbull

Kingbull ने नई फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Literider 2.0 को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक खासतौर पर अर्बन कम्युटर्स के लिए लॉन्च की गई है। इसके अलावा एडवेंचर का शौक रखने वाले भी इसे पसंद करेंगे। पुराने मॉडल से नए वर्जन में कई अपग्रेड किए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक बाइक में 750W की मोटर लगी है। इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 32kg के लगभग है। इसकी टॉप स्पीड 28mph की बताई गई है। यह पांच कलर वेरिएंट्स में आती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Kingbull Literider 2.0 Price

Kingbull Literider 2.0 का प्राइस 1,099 डॉलर (लगभग 94000 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से मल्टीपल कलर्स में खरीदा जा सकता है जिसमें purple, black, white, red, और green शामिल हैं। कंपनी कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में इसके लिए टेस्ट राइड भी उपलब्ध करवा रही है। 
 

Kingbull Literider 2.0 Specifications

Kingbull Literider 2.0 में 750W BAFANG (GD) ब्रशलैस मोटर लगी है। यह 85Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। कंपनी का कहना है कि 30 डिग्री की खड़ी चढ़ाई पर भी यह स्मूद पावर डिलीवरी कर सकती है। कंपनी ने बैटरी सिस्टम को अपग्रेड किया है और यह सिंगल चार्ज में 60 मील यानी लगभग 97km तक चल सकती है। इसमें फोल्डिंग फ्रेम दिया गया है। 

इलेक्ट्रिक बाइक में 20×4 इंच के पंक्चर-रसिस्टेंट CST फैट टायर लगे हैं। यह विभिन्न तरह के टेरेंस पर कमाल की ग्रिप दे सकती है। इसमें फ्रंट में 50mm का सस्पेंशन फॉर्क लगा है जो शॉक एब्जॉर्ब कर लेता है। बाइक में कंपनी ने हाइड्रॉलिक ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में फोल्डिंग पैडल भी लगे हैं। इसमें रियर में रैक भी दिया गया है जिससे कि स्टोरेज भी की जा सकती है। इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 32kg के लगभग है। इसकी टॉप स्पीड 28mph की बताई गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kingbull Literider
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »