BYD ने 28 मई को Qin L DM-i को पेश किया है। नई हाइब्रिड सेडान कंपनी की बिल्कुल नई पांचवीं जनरेशन की DM हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली पहली कार है। यह नया सिस्टम दुनिया की हाई इंजन थर्मल एफिशिएंसी (46.06%) और लो फ्यूल खपत (2.9 लीटर/100 किमी) का दावा करता है। इससे ड्राइवर्स को बेहतर एफिशिएंसी और रेंज मिलती है। आइए BYD Qin L DM-i के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BYD Qin L DM-i Price
कीमत की बात की जाए तो Qin L DM-i की कीमत 99,800 युआन (लगभग 11,46,787 रुपये) से शुरू होती है। यह एफिशिएंसी, टेक्नोलॉजी और स्टाइल के आधार पर 5 मॉडल में उपलब्ध है।
BYD Qin L DM-i Power, Specifications
BYD Qin L DM-i एक स्टाइलिश सेडान है जो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस डिजाइन से लैस है। एक्सटीरियर की बात करें तो कार में बोल्ड फ्रंट ग्रिल, ड्रैगन क्रिस्टल जैसी शार्प एलईडी हेडलाइट्स और एक स्पोर्टी फास्टबैक सिल्हूट के साथ BYD का नया फैमिली डिजाइन है। ड्राइवर-ओरिएंटेड कॉकपिट में एक बड़ी सेंट्रल कंसोल स्क्रीन (12.8 या 15.6 इंच में उपलब्ध) और इजी कंट्रोल के लिए एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है। हाई-एंड मॉडल इलेक्ट्रिक सीट एडजेस्टमेंट, वेंटिलेशन और हीटिंग जैसे फीचर्स प्रदान करता है।
BYD Qin L DM-i को पावर देने के लिए एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम है जो 1.5 लीटर इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ता है। यह BYD की ब्लेड लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 2100 किलोमीटर तक की कंबाइंड ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। ड्राइवर अपने हिसाब से दो बैटरी ऑप्शन में चयन कर सकते हैं। एक लो कैपेसिटी वाली बैटरी है जो कि 80 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करती है और दूसरी बड़ी बैटरी है जो कि 120 किमी तक रेंज प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।