Acer ने ebii इलेक्ट्रिक बाइक को कुछ हफ्ते पहले ही पेश किया था। यह बाइक एक हल्के वजन वाली इलेक्ट्रिक बाइसाइकल है जो सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। मार्च में पेश की गई इस बाइक के लिए अब Acer ने इसके प्राइसिंग डिटेल्स भी जारी कर दिए हैं। देखने में शानदार और क्लासी डिजाइन के साथ आने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती है। आइए इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
Acer ebii electric bike price, availability
Acer ने अपनी
ईबी इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस घोषित कर दिया है। कंपनी ने इसके यूरोप क्षेत्र के प्राइस डिटेल्स शेयर किए हैं। जिसके अनुसार इसकी कीमत €1,999 (लगभग 1,81000 रुपये) बताई गई है। कंपनी ने इसके सितंबर में उपलब्ध होने की बात कही है, जो कि यूरोप में खरीदी जा सकेगी। अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में एसर की ओर से अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Acer ebii electric bike range, features
Acer ebii की रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी ने इसे खासतौर पर शहरी सड़कों पर दौड़ने के लिए डिजाइन किया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक और मॉडर्न लुक के साथ आता है। इसमें AI फीचर्स मौजूद हैं जिससे यह राइडर की जरूरत को भी जान सकती है, और उसी के अनुसार राइड कस्टमाइज कर सकती है। इस
इलेक्ट्रिक बाइक में ऑटोमेटिक गियर सिस्टम मौजूद है जिससे राइडिंग अधिक आसान हो जाती है।
Photo Credit: Acer
Acer ebii का वजन 35 पाउंड (करीब 16 किलो) है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 20 मील प्रति घंटा (करीब 32 किमी प्रति घंटा) है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 70 मील (लगभग 112 किलोमीटर) चल सकती है। बाइक को 2.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है और दिलचस्प बात यह है कि पावर एडेप्टर का इस्तेमाल आपके लैपटॉप या फोन को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
ebii के लिए कंपनी ने एक खास ebiiGO ऐप भी तैयार किया है, जो राइडर को बैटरी उपयोग की जानकारी, बेहतर रूट का सुझाव और स्पीड चेक आदि जैसी डिटेल्स देता है। ऐप के जरिए ई-बाइक को लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है। अगर ई-बाइक के साथ पेयर किया गया स्मार्टफोन बाइक के पास नहीं होगा तो बाइक अपने आप लॉक भी हो सकती है। ebii एंटी-थेफ्ट अलार्म से लैस आती है, जो सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर है। ebii के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें टकराव का पता लगाने वाले सेंसर और एयरलेस टायर्स शामिल हैं।