Crypto कंफ्यूजन के बावजूद भारत में हैं 11.5 करोड़ निवेशक

क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन को लेकर जो असमंजस भारत में बना हुआ है, वो निवेशकों को क्रिप्टो सेक्टर में आने से रोकने का बड़ा कारक बना हुआ है।

विज्ञापन
राधिका पाराशर, अपडेटेड: 30 अगस्त 2022 09:27 IST
ख़ास बातें
  • KuCoin ने 2042 भारतीय वयस्कों को लेकर ये सर्वे किया है
  • इनमें से 56% निवेशक मानते हैं कि क्रिप्टो, फाइनेंस का फ्यूचर है
  • क्रिप्टो रेडी देशों में हॉन्ग कॉन्ग, अमेरिका और स्विट्जरलैंड टॉप 3 देश

भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग, सेल और पर्चेज एक टैक्स सिस्टम के तहत जारी है

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को अपनाने में दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन भारत में कानूनी पचड़ों के चलते क्रिप्टो सेक्टर पर अभी भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। भारत सरकार का कड़ा रुख भारतीय निवेशकों और क्रिप्टो सेक्टर के बीच दीवार बना हुआ है। बावजूद इसके, भारत में क्रिप्टो होल्डर्स की संख्या चौंकाने वाली है जिसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में किया गया है।

KuCoin नाम की क्रिप्टो एक्सचेंज ने दावा किया है वर्तमान में भारत में 11.5 करोड़ निवेशक हैं जो इसकी जनसंख्या का 15% है। अधिकांश क्रिप्टो निवेशक 18 साल से 60 साल की उम्र के बीच में हैं। लेकिन, इतनी संख्या होने के बाद भी भारत क्रिप्टो पेमेंट्स को देश में लागू नहीं कर रहा है। हालांकि, क्रिप्टो ट्रेडिंग, सेल और पर्चेज देश में एक टैक्स सिस्टम के अंतर्गत साल की शुरुआत में चालू कर दी गई थी। 

KuCoin ने The Cryptoverse Report India नामक अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय क्रिप्टो बाजार 2030 तक 241 मिलियन डॉलर (लगभग 1,924 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन तक पहुंच जाएगा, ऐसी उम्मीद है। मौजूदा क्रिप्टो निवेशकों के अलावा 10% ऐसे युवा क्रिप्टो फैन्स हैं जो अगले 6 महीने के भीतर डिजिटल एसेट्स में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लोगों को क्रिप्टो मार्केट की पूरी जानकारी नहीं है और ऐसे लोगों की संख्या 41% है। उनका कहना है कि उन्हें ये सुनिश्चित नहीं है कि कौन से क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट में निवेश किया जाना चाहिए। वहीं, 37% लोगों को अपने पोर्टफोलियो से जुड़े रिस्क को संभालना नहीं आता है। और, 27% लोग ऐसे हैं जिन्हें मार्केट मूड के बारे में अंदाजा नहीं लगाना आता है। 21% संख्या ऐसे लोगों की भी है जिन्हें ये नहीं पता है कि क्रिप्टो काम कैसे करता है। 

क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन को लेकर जो असमंजस भारत में बना हुआ है, वो निवेशकों को क्रिप्टो सेक्टर में आने से रोकने का बड़ा कारक बना हुआ है। साथ ही, एक दूसरा कारक ये भी है कि लोगों को हैक हमलों में अपने फंड गंवाने का डर भी है। 33% लोगों इसी बात की चिंता है कि क्रिप्टो को लेकर सरकार का रुख क्या होगा। 26% लोगों को हैकिंग अटैक्स का डर है और 23% ऐसे हैं जिनको इस बात की चिंता है कि फ्रॉड या दूसरे हैक्स या मार्केट क्रैश में गंवाया गया पैसा वापस मिलेगा भी या नहीं।  
Advertisement

KuCoin ने 2042 भारतीय वयस्कों को लेकर ये सर्वे किया है। इनमें से 56% निवेशक मानते हैं कि क्रिप्टो, फाइनेंस का फ्यूचर है। वहीं, 54% लोगों का मानना है कि लम्बी अवधि के निवेश में वे बहुत ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। दुर्भाग्य से भारत से उन देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है जिनमें क्रिप्टो फ्रेंडली कदम उठाए जा रहे हैं और इस उभरते सेक्टर के विकास में योगदान दिया जा रहा है। 

Forex Suggest की लेटेस्ट Worldwide Crypto Readiness Report में कहा गया है कि दुनिया के सबसे अधिक क्रिप्टो रेडी देशों की लिस्ट में हॉन्ग कॉन्ग, अमेरिका और स्विट्जरलैंड टॉप 3 देशों की लिस्ट में शामिल हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.