क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में भले ही गिरावट का दौर देखा जा रहा है, लेकिन इसे पेमेंट ऑप्शन के तौर पर स्वीकार करने वाले ब्रैंड्स की तादाद बढ़ रही है। इस कड़ी में अगला नाम है फ्रांसीसी फैशन ब्रैंड, बालेंसीगा (Balenciaga) का। कहा जा रहा है कि यह ब्रैंड पेमेंट मैथड के रूप में क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करेगा। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में यह पेशकश न्यू यॉर्क में मैडिसन एवेन्यू और लॉस एंजिल्स में रोडियो ड्राइव पर फर्म की अमेरिकी शॉप्स पर उपलब्ध होगी।
cryptopotato ने अपनी
रिपोर्ट में बताया है कि Balenciaga अपने अमेरिकी कस्टमर्स को बिटकॉइन (Bitcoin) और ईथर (Ether) का इस्तेमाल करके कपड़े, जूते, बैग और अन्य प्रोडक्ट खरीदने की इजाजत देगी। ब्रैंड की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदारी करते समय कस्टमर, क्रिप्टो में भी पेमेंट कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह फैशन हाउस आने वाले वक्त में इस ऑफर को बाकी शहरों में भी पेश कर सकता है। इसके अलावा, कई और डिजिटल संपत्तियों को भी इससे जोड़ा जा सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट ऑप्शन के रूप में अपनाने वाले नामों में कई और ब्रैंड्स भी शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में स्विस लग्जरी वॉचमेकर टैग ह्यूअर (Tag Heuer) ने भी ऐसा ही कदम उठाया। कंपनी ने 12 डिजिटल संपत्तियों के साथ-साथ 5 स्टेबलकॉइंस को भी अपनी अमेरिकी वेबसाइट पर पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार करना शुरू किया। कंपनी ने BitPay को अपना पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बनाया है। टैग ह्यूअर के सीईओ ने खुलासा किया कि उनकी फर्म अपनी शुरुआत के बाद से ही बिटकॉइन को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर स्वीकार कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि क्रिप्टाकरेंसी मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव बहुत चिंता की बात नहीं है। Balenciaga का भी यही मानना है। कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम दूर की सोचते हुए उठाया है। इस सेक्टर में अस्थायी उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है।
कुछ और ब्रैंडस की बात करें, तो पिछले साल जर्मन फैशन कंपनी फिलिप प्लीन इंटरनेशनल AG ने कस्टमर्स को पेमेंट मैथड के रूप में 15 क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया था। ब्रैंड्स जिन क्रिप्टोकरेंसी को सबसे ज्यादा अपना रहे हैं, उनमें बिटकॉइन और ईथर शामिल हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आई मौजूदा गिरावट कई लोगों के लिए समस्या हो सकती है, लेकिन ज्यादातर ब्रैंड्स इससे इत्तेफाक नहीं रखते। वह क्रिप्टो के फ्यूचर को देखते हुए इसे अपनाना जारी रखे हुए हैं।