Dogecoin और Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी जगत में जाने माने नाम हैं। दोनों ही कॉइन डॉग थीम पर आधारित हैं और जापानी कुत्ते की शिबा इनु ब्रीड की शक्ल को लेकर बनाए गए हैं। हालांकि, कुत्ते जैसे जानवर से इनका कोई लेना देना नहीं है फिर भी इनकी पॉपुलेरिटी को देखते हुए अब दूसरे जानवरों के नाम पर भी क्रिप्टोकरेंसी पॉपुलर होने लगी हैं। इस लिस्ट में तेजी से ग्रोथ करता टोकन है बिल्ली (Cat) की थीम पर बना कैटकॉइन (Catecoin) टोकन। जैसा कि इसका नाम दर्शाता है कि यह बिल्ली जानवर से प्रेरित है, ठीक वैसे ही जैसे शिबा इनु कुत्ते से प्रेरित है। इस कॉइन ने पिछले कुछ महीनों में असाधारण ग्रोथ की है। इन्वेस्टर्स के बीच यह टोकन तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है।
लॉन्च के बाद से कैटकॉइन के इन्वेस्टर्स की संख्या 1 लाख 70 हजार हो चुकी है। इसकी ग्रोथ का ग्राफ कितनी तेजी से ऊपर जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि पिछले 14 दिनों में इस कॉइन का ग्रोथ रेट 132 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जिन निवेशकों ने काफी समय पहले इस कॉइन में निवेश किया था उन्हें अब तक 2900 गुना रिटर्न मिल चुका है। इसको 2022 के शिबा इनु और
डॉजकॉइन के रूप में देखा जा रहा है। जितनी तेजी से
शिबा इनु ने 2021 में ग्रोथ की, इस कॉइन के लिए 2022 में वैसे ही संकेत दिए जा रहे हैं।
Catecoin की पॉपुलेरिटी का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि अब निवेशक डॉग थीम कॉइन्स के विकल्प की ओर जा रहे हैं और कैटकॉइन में उन्हें यह विकल्प नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी यह कॉइन काफी पॉपुलर हो रहा है। इस कॉइन की एक खास बात यह है कि डॉजकॉइन और शिबा इनु के उलट इसका उपयोग कई तरह से किया जा सकता है और यह मल्टीपल यूटिलिटी को सपोर्ट करता है। Catecoin में निवेश करने वाले निवेशक 15% तक एनुअल पर्सेंटेज यील्ड (APY) कमा सकते हैं। यानि हर साल में इस टोकन से आप अपने निवेश पर 15 प्रतिशत तक का रिटर्न पा सकते हैं।
डॉजकॉइन और शिबा इनु जैसे मीम क्रिप्टोकरेंसी टोकनों का इस्तेमाल सीमित है। आप इन्हें दूसरी सर्विसेज के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जबकि कैटकॉइन के साथ ऐसा नहीं है। इस टोकन का इस्तेमाल प्ले-टू-अर्न, एनएफटी और मेटावर्स फंक्शन में भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, जब होल्डर इसका इस्तेमाल किसी ट्रांजैक्शन में करता है तो 2 प्रतिशत रिटर्न के रूप में मिलता है। कैटकॉइन के साथ मिलने वाले ये बेनिफिट्स डॉग थीम आधारित डॉजकॉइन और शिबा इनु टोकनों में नहीं मिलते हैं। इसलिए इसे 2022 का डॉज और शिब कहा जा रहा है जो कि सच होता हुआ दिख भी रहा है।