Nikon ने रेटरो डिजाइन के साथ लॉन्च किया Nikon Z FC मिररलैस कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Nikon ने अपना नया प्रोडक्ट Nikon Z FC DX-फॉर्मेट मिररलैस कैमरा रैटरो डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे का डिजाइन 1980 के दशक के Nikon FM2 SLR से प्रेरित है।

विज्ञापन
Satvik Khare, अपडेटेड: 5 जुलाई 2021 09:37 IST
ख़ास बातें
  • Nikon Z FC में 20.9 मेगापिक्सल का प्राइमरी APS-C (DX) क्रॉप्ड सेंसर है।
  • कैमरा में Expeed 6 इमेज प्रोसेसर दिया गया है।
  • Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) लेंस की कीमत अभी लिस्ट नहीं की गई है।

Nikon Z FC कैमरा Z-माउंट लेंस के साथ कम्पैटिबल है।

Nikon ने अपना नया प्रोडक्ट Nikon Z FC DX-फॉर्मेट मिररलैस कैमरा रैटरो डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे का डिजाइन 1980 के दशक के Nikon FM2 SLR से प्रेरित है और इसमें Nikon विंटेज लोगो दिया गया है। Nikon Z50 की तरह Nikon Z FC भी Z-माउंट सिस्टम पर आधारित है और इसमें 20.9 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोटो वीडियो कैप्चर करते समय Nikon Z FC में तीन समर्पित डायल की मदद से सेटिंग्स को मैन्यूअली भी एडजस्ट किया जा सकता है। इस कैमरा में विभिन्न एंगल पर एडजस्ट होने वाली LCD टच स्क्रीन भी दी गई है। 
 

Nikon Z FC price in India, availability

Nikon Z FC को Nikon website से खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत सिर्फ कैमरा के लिए 84,995 रुपये से शुरू होती है। Nikkor Z DX-16 50mm f/3.5-6.3 VR लेंस के साथ खरीदने पर इसका मूल्य 97,995 रुपये हो जाता है और Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) के साथ इसकी कीमत 1,05,995 रुपये हो जाती है। कस्टमर इस मिररलैस कैमरा को अधिकारिक Nikon स्टोर से जुलाई के अन्तिम सप्ताह में शुरू होने वाली सेल से खरीद सकते हैं। इसमें मैटे सिल्वर बॉडी और टेक्सचर्ड लैदर मैटीरियल का प्रयोग किया गया है। इसका लैदर भाग अम्बेर ब्राउन, कोरल पिंक, मिंट ग्रीन, नेचुरल ग्रे, सैंड बीजी और व्हाइट कलर जैसे 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।  
 

Nikon Z FC specifications

Nikon Z FC में 20.9 मेगापिक्सल का प्राइमरी APS-C (DX) क्रॉप्ड सेंसर है। इसमें Expeed 6 इमेज प्रोसेसर दिया गया है और 100-51,200 की स्टैंडर्ड आईएसओ (ISO) रेंज दी गई है। यह NIKKOR Z DX 16-50mm f/3.5-6.3 VR लेंस के साथ आता है मगर इसे लेंस के बगैर भी खरीदा जा सकता है। डिवाइस में वैरिएबल एंगल वाली TFT LCD टच डिस्प्ले है। 
शटर स्पीड, एक्पोजर कम्पोजिशन और ISO सेंसिटिविटी को कंट्रोल करने के लिए इसमें तीन डायल दिए गए हैं। साथ ही एक छोटी विंडो भी दी गई है जो कि अपर्चर को दर्शाती है। यह USB पावर डिलीवरी और USB चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।  

Nikon Z FC कैमरा ऑटो मोड के दौरान एक्सपोजर कम्पोजिशन को भी सपोर्ट करता है। Z-series में इस तरह की फीचर के साथ यह पहला कैमरा बन जाता है। इसका मतलब है कि ऑटो मोड में भी यूजर ब्राइटनेस और दूसरी सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। कैमरा में 20 क्रिएटिव पिक्चर कंट्रोल इफेक्ट्स दिए गए हैं। Nikon Z FC में आई डिटेक्शन ऑटोफोकस और एनीमल डिटेक्शन भी है जो फोटो या वीडियो कैप्चर करते समय उपयोगी होती है। आंखों और चेहरों को बेहतर कैप्चर करने के लिए यह वाइड एरिया-AF (L) AF-एरिया को भी सपोर्ट करता है। 

कैमरा में SnapBridge v2.8 ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है जो कि मीडिया को कैमरा से एंड्रॉयड या iOS डिवाइसेज में ट्रांस्फर करने में काम आती है। लाइवस्ट्रीमिंग के समय कैमरा वेबकैम की तरह भी उपयोगी हो जाता है। Nikon का कहना है कि इसके नाम में प्रयुक्त Z FC के F और C का मतलब 'Fusion' और 'Casually' से है और यह कैमरा ब्रांड के सिम्बोलिक मॉडल्स को संदर्भित करता है। 
Advertisement

इसके अलावा Nikon ने Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) लेंस की रिलीज को भी घोषित किया है। SE मोनिकर का मतलब 'Special Edition' से है। यह लेंस Z-mount वाले सभी Nikon कैमरा के साथ कम्पैटिबल होगा।  इस वाइड-एंगल लेंस का डिज़ाइन Nikon FM2 SLR कैमरे के साथ जारी किए गए लेंस पर वापस जाता है। इस फिक्स्ड फोकल लेंथ कैमरा लेंस की न्यूनतम फोकस दूरी 0.19m या 0.63 फीट है। यह 43 मिमी लंबाई और 160 ग्राम वजन के साथ बेहद पोर्टेबल भी है। Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) लेंस की स्टैंडअलोन कीमत अभी लिस्ट नहीं की गई है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Nikon Z FC, Nikon Z FC Price, Nikon Z FC Specifications
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  2. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Lava Agni 4 के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, धांसू फीचर्स के साथ इन रंगों में देगा दस्तक ...
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  2. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  3. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. 6,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate 70 Air, जानें प्राइस स्पेसिफिकेशंस
  5. Lava Agni 4 के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, धांसू फीचर्स के साथ इन रंगों में देगा दस्तक ...
  6. WhatsApp कर रहा नए सेटिंग फीचर पर काम, यूजर्स को मिलेगा साइबर अटैक से बचाव!
  7. WhatsApp में आ रहा सबसे तगड़ा फीचर, बस एक क्लिक में अकाउंट होगा 'सुपर-सेफ!' जानें कैसे
  8. Google ने तीन महीने बाद भारत में शुरू की Pixel Watch 4 की सेल; Samsung, OnePlus को देगी सीधी टक्कर!
  9. Starlink कर रहा भारत में एंट्री, महाराष्ट्र से होगी इंटरनेट सर्विस की शुरुआत
  10. सिर्फ 4 घंटे के इलाज का बिल बना 1.72 करोड़, AI ने पकड़ ली गलतियां, बचाए 83% पैसे
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.