सावधान! आपको बिना बताए ऑडियो रिकॉर्ड कर सकता है यह ऐप, फोन में है इंस्‍टॉल तो अभी कर दें डिलीट

iRecorder- Screen Recorder नाम के ऐप को Google ने Play Store से हटा दिया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 25 मई 2023 21:17 IST
ख़ास बातें
  • रिकॉर्डिंग ऐप में मैलवेयर का पता चला
  • गूगल ने ऐप को प्‍ले स्‍टोर से हटाया
  • ऐप का नाम आईरिकॉर्डर (iRecorder) है

ऐप को 50 हजार से ज्‍यादा बार इंस्टॉल किया गया था। इसे सबसे पहले सितंबर 2021 में लाया गया था।

स्‍मार्टफोन यूजर्स कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए आमतौर पर Apple और Google के ऐप स्‍टोर्स का रुख करते हैं। इसके बावजूद फोन में खतरनाक और धोखाधड़ी करने वाले ऐप्‍स का खतरा बना रहता है। टेक दिग्‍गज ऐसे ऐप्‍स के खिलाफ ऐक्‍शन लेती हैं, लेकिन कई बार कदम देरी से उठाया जाता है। एक सिक्‍योरिटी रिसर्च फर्म ने ऐसे ऐप के बारे में बताया है, जो यूजर्स के लिए खतरनाक है। यह एक रिकॉर्डिंग ऐप (recording app) है, जिसमें मैलवेयर का पता चला है। यह मैलवेयर लोगों को बिना बताए उनके आसपास के ऑडियो को हर 15 मिनट में रिकॉर्ड कर सकता है और डेवलपर तक पहुंचा सकता है।  

साइबर सुरक्षा फर्म ‘ईएसईटी' की हालिया स्‍टडी के अनुसार, ऐप का नाम आईरिकॉर्डर (iRecorder) है। यह एक स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर है, जो यूजर्स की डिवाइस तक मैलवेयर पहुंचा रहा था। iRecorder- Screen Recorder नाम के ऐप को Google ने Play Store से हटा दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐप को 50 हजार से ज्‍यादा बार इंस्टॉल किया गया था। इसे सबसे पहले सितंबर 2021 में लाया गया था। तब ऐप में कोई मैलवेयर नहीं था। रिपोर्ट कहती है कि अगस्‍त 2022 के आसपास डेवलपर ने ऐप को अपडेट किया और उसमें मैलवेयर से जुड़ी फंक्‍शनैलिटी आ गईं। 
 

कैसे नुकसान पहुंचाया ऐप ने? 

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप में AhMyth RAT पर बेस्‍ड दो कोड का पता चला। यह ऐसा टूल है, जिससे कई तरह की गड़बड़‍ियां की जा सकती हैं। मसलन- यूजर्स को पता चले बिना उनके कॉल लॉग्स, कॉन्टैक्ट्स और टेक्स्ट मैसेजस को फ‍िल्‍टर किया जा सकता है। फाइल्‍स में मौजूद लिस्‍ट देखी जा सकती है। डिवाइस की लोकेशन ट्रैक हो सकती है। एसएमएस भेजे जा सकते हैं। ऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है यहां तक कि फोटोज ली जा सकती हैं। 

रिपोर्ट कहती है कि जिन यूजर्स ने iRecorder ऐप को इंस्‍टॉल या अपडेट किया, उनकी डिवाइसेज की सिक्‍योरिटी दांव पर लग गई। ‘ईएसईटी' की स्‍टडी में खुलासा होने के बाद गूगल ने इस ऐप को हटा दिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। अगर आपके फोन में भी यह ऐप मौजूद है, तो फौरन डिलीट कर दें।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.