Dahan ट्रेलर: टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला की सीरीज में लगा लाशों का अंबार, 16 सितंबर को सुलझेंगे रहस्य!

इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड हैं, जिनकी शूटिंग राजस्थान में की गई थी। दहन में राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, अंकुर नय्यर और रोहन जोशी भी हैं। दहन 16 सितंबर से खासतौर पर Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
Edited by साजन चौहान, अपडेटेड: 31 अगस्त 2022 17:26 IST
ख़ास बातें
  • Dahan का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है।
  • 9 एपिसोड की लंबी सीरीज Dahan का डायरेक्शन विक्रांत पवार ने किया है।
  • दहन के ट्रेलर में काल्पनिक शहर शिलासपुरा दिखाया जा रहा है।

Photo Credit: Disney+ Hotstar

डिजनी + हॉटस्टार ने आज हॉटस्टार स्पेशल Dahan का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ-साथ सीरीज की रिलीज तारीख का भी खुलासा हुआ है। 9 एपिसोड की लंबी सीरीज का डायरेक्शन विक्रांत पवार ने किया है। इससे पहले वह शॉर्ट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं और यह उनका पहला फुल प्रोजेक्ट होगा। सीरीज की स्क्रिप्ट तीन लोगों की एक टीम द्वारा लिखी गई है, जिसमें निसर्ग मेहता, निखिल नायर और शिवा बाजपेयी शामिल हैं।

डिजनी + हॉटस्टार ने जल्द आने वाली टिस्का चोपड़ा के लीड रोल वाली सुपरनेचुरल हॉरर सीरीज का ट्रेलर पेश किया है, जिसकी रिलीज 16 सितंबर को होने वाली है। दहन के ट्रेलर में काल्पनिक शहर शिलासपुरा दिखाया जा रहा है, जिसमें वॉयसओवर के साथ भूतिया महोल दर्शाया जा रहा है। शुरुआत में एक आदमी प्राचीन गुफ में कुछ खोज कर रहा है। बताया गया है कि सदियों पहले शहर को एक मायावी साधू ने शाप दिया गया था, जिसकी आत्मा अभी भी एक टीले के अंदर समाई हुई है। वहीं इसमें वर्तमान में जिला मजिस्ट्रेट के रोल में तिस्का चोपड़ा टीले के आसपास के दुर्लभ खनिजों का खनन करना चाहती हैं।

धीरे-धीरे तनाव बढ़ने लगता है, क्योंकि ग्रामीणों ने उन्हें खतरों के बारे में चेतावनी दी है। एक दूसरे साधू के रोल में सौरभ शुक्ला हैं। जैसे ही अधिकारी और उनकी टीम खनन के लिए आगे बढ़ती है तो उससे आत्मा जंगल में खुल जाती है। फिर उसके बाद खूनी घटनाएं होने लगती हैं, लोग मौत के घाट उतारे जाते हैं, जैसा कि जोंबी की मूवीज में आपने देखा होगा। अन्य रहस्यमय घटनाओं में बारिश फटना, आसमान से पक्षियों का गिरना और नदी में तैरती मरी हुई मछलियां शामिल हैं। दहन का ट्रेलर भूत भगाने और पवित्र मंत्रों के साथ खत्म होता है और आखिर में वहां रहने वाले लोग आपस में लड़ाई शुरू कर देते हैं।

चोपड़ा ने एक स्टेटमेंट में कहा कि "मुझे दहन के बारे में सबसे ज्यादा राकन का रहस्य पसंद है, कैसे यह डर को दिखाता है, क्योंकि प्रत्येक चरित्र का अपने खुद के राक्षसों से सामना होता है। मेरा यानी कि अवनि राउत का चरित्र निजी और प्रोफेशनल लड़ाई लड़ता है।”

इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड हैं, जिनकी शूटिंग राजस्थान में की गई थी। दहन में राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, अंकुर नय्यर और रोहन जोशी भी हैं। दहन 16 सितंबर से खासतौर पर Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Dahan, Hotstar Specials
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
#ताज़ा ख़बरें
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  2. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  3. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  4. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  5. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  6. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  7. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  9. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
  10. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.