Google अब अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन Android 17 को पेश करने की तैयारी कर रहा है।
एंड्रॉयड 17 नए फीचर्स लेकर आएगा।
Photo Credit: Unsplash/Denny Müller
Google अब अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन Android 17 को पेश करने की तैयारी कर रहा है। Android 16 की सफलता के बाद अगला वर्जन 2026 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। इंटरनल तौर पर इसे Cinnamon Bun के नाम से जाना जाता है। यह अपडेट डिजाइन, प्राइवेसी और डेस्कटॉप फंक्शन में एक बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। इसके जरिए ज्यादा पर्सनलाइज और सुरक्षित यूजर्स अनुभव मिल सकता है। यहां हम आपको एंड्रॉयड 17 के लॉन्च के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिसमें अनुमानित रिलीज शेड्यूल, सपोर्टेड डिवाइसेज और आगामी फीचर्स शामिल हैं।
एंड्रॉइड 17 भी पिछले साल के एंड्रॉइड 16 रिलीज के समान आ सकता है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम की पहली झलक 2025 के आखिर में नजर आने की उम्मीद है। यह शुरुआती बिल्ड खासतौर पर ऐप डेवलपर्स के लिए है। उसके बाद बीटा बिल्ड यानी कि पब्लिक बीटा वर्जन 2026 की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है। Android 17 का स्टेबल वर्जन जून 2026 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। सबसे पहले यह Google के पिक्सल डिवाइस पर उपलब्ध होगा।
ओवरहोल्ड डेस्कटॉप मोड
Android 17 कथित तौर पर एक नया डेस्कटॉप मोड पेश करेगा, जिससे यूजर्स अपने फोन को किसी एक्सटरनल डिस्प्ले जैसे मॉनिटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे और आसानी से फुल पीसी जैसा अनुभव मिलेगा। इस फीचर में एक अलग टास्कबार, ऐप ट्रे, मल्टी-विंडो सपोर्ट और रोबस्ट माउस/कीबोर्ड इंटीग्रेशन शामिल होने की उम्मीद है।
बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी
नया ओएस बेहतर सिक्योरिटी के लिए ऐप के व्यवहार को लिमिट करने के लिए कंट्रोल प्रदान करेगा। ज्यादा सख्त ऐप परमिशिन मिलेगी। नेटवर्क एक्टिविटी अलर्ट मिलेगा। एडवांस थ्रेट डिटेक्शन मिलेगा, जिसमें मैलवेयर को ज्यादा बेहतर तरीके से पहचान किया जा सकेगा।
डिजाइन और पर्सनलाइजेशन
एआई और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन
इस सिस्टम में बेहतर एफिशिएंसी के लिए नए AI बेस्ड फीचर शामिल होने की उम्मीद है। डेवलपर्स को मजबूत API और तेज ओटीए अपडेट का लाभ मिलेगा। वहीं यूजर्स को बेहतर रिसोर्स मैनेजमेंट और बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी