Yamaha YH-L700A Wireless Active Noise Cancelling Headphones Review: साउंड और फीचर्स में यूनीक!

Yamaha YH-L700A में बोल्ड और हटकर डिजाइन दिया गया है।

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 1 मई 2022 11:01 IST
ख़ास बातें
  • Yamaha YH-L700A में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन काफी अच्छा है।
  • Yamaha YH-L700A के हेडफोन्स का एक खास फीचर इसका 3डी साउंड है।
  • Yamaha YH-L700A में 40mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।

Yamaha YH-L700A एक फ्लैगशिप ओवर इयर हेडफोन्स हैं जिनकी कीमत 34,990 रुपये है।

Yamaha का नाम सुनकर आपके जेहन में मोटरसाइकिल या स्कूटर का खयाल आता होगा, लेकिन Yamaha- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, एवी रिसीवर्स, एम्पिलिफायर्स, स्पीकर सिस्टम और हेडफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स के लिए भी जाना-माना नाम है। इनमें से कई प्रोडक्‍ट्स तकनीकी रूप से एडवांस्ड हैं और अधिक बजट वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। हाल ही में कंपनी ने भारत में वायरलेस हेडफोन्स और इयरफोन्स की नई रेंज पेश की है, जिसमें फ्लैगशिप YH-L700A ओवर इयर हेडफोन्स भी शामिल हैं। मैं यहां इनका रिव्यू करने जा रहा हूं। 

Yamaha YH-L700A एक फ्लैगशिप ओवर इयर हेडफोन्स हैं, जिनकी कीमत 34,990 रुपये है। इनमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट दिया गया है। एक 3डी साउंड फील्ड (3D Sound Field) मोड है, जिसमें डायरेक्शनल साउंड के लिए हेड ट्रैकिंग और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी है। क्या यह बेस्ट प्रीमियम वायरलेस हेडसेट हैं जो आप खरीद सकते हैं? इस रिव्यू में पता करते हैं। 

Yamaha YH-L700A हेडफोन्स का लुक शानदार, लेकिन भारी हैं

Yamaha YH-L700A में बोल्ड और हटकर डिजाइन दिया गया है। Sony और JBL की तरह इसका हेंडसेट स्लीक और ट्रिम नहीं है, बल्कि बड़ा और प्रीमियम दिखता है जैसा कि Apple AirPods Max है। हालांकि, यह AirPods Max से साइज में थोड़ा कम है, लेकिन इसके ईयर कप और पैडिंग काफी मोटी है।  

इनका स्टाइल भी यूनीक है, हेडबैंड और ईयर कप्स पर फेब्रिक का खुलकर इस्तेमाल किया गया है। ईयर कप पर मोटी फोम की पैडिंग की गई है ताकि ओवर ईयर फिट अच्छी हो सके, इसने मेरे कानों को पूरी तरह से कवर कर लिया और बाहर के नॉइज से पूरी तरह आइसोलेशन महसूस करवाया। इसके हेडबैंड में मेटल फ्रेम दिया गया है जिस पर आरामदायक पैडिंग है, यह अच्छी फिट के लिए एडजस्ट भी किया जा सकता है। ईयर कप घूम सकते हैं और टिल्ट भी किए जा सकते हैं, ताकि फिट बेहतर हो। दोनों ईयर कप के बाहरी हिस्सों पर यामाहा का लोगो दिया गया है। 

पैडिंग निश्चित रूप से आरामदायक लगी, लेकिन फिर भी ये हेडसेट काफी बड़ा और भारी है जो कि 330 ग्राम वजन का है। अगर लम्बे समय तक म्यूजिक सुनना है तो यह काफी वजनदार महसूस होगा। दोनों ईयर कप का दबाने वाला फोर्स भी कई बार चश्मे के साथ मुझे ज्यादा महसूस हुआ। बाद में मैं इसका आदी हो गया, लेकिन तब भी मुझे हर 45 मिनट या उसके आसपास एक ब्रेक लेना पड़ता था। 

इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स में फिजिकल और टच कंट्रोल दोनों ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन Yamaha YH-L700A में हर चीज कंट्रोल करने के लिए आपको फिजिकल बटन दिया गया है। इसके राइट साइड में पावर बटन, 3डी साउंड बटन, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं। लेफ्ट साइड में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एम्बियंट साउंड मोड्स में स्विच करने के लिए एक बटन है और एक वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm सॉकेट दिया गया है। 
Advertisement

प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल बटन राइट ईयर कप के साइड में दिए गए हैं। यह देखने में अच्छा लगता है लेकिन बटन ज्यादा टेक्टाइल नहीं लगते हैं। इनको सेंस करना भी वैसा नहीं है, जैसा कि मैं पसंद करता हूं। इस्तेमाल करने के कुछ दिनों के बाद भी कई बार मैं गलत बटन दबा देता था। कुल मिलाकर कहूंगा कि इसके कंट्रोल बटन इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान नहीं लगते हैं। 

इनमें आपको यामाहा का Headphones Controller app मिलेगा जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसकी मदद से हेडफोंस के बेसिक फंक्शंस को कंट्रोल करने के साथ ही इन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है। ब्लूटूथ से पेअरिंग के बाद ऐप इनको खोज लेती है। 
Advertisement

ऐप में आपको 3D Sound Field मोड, लिस्निंग केयर और लिस्निंग ऑप्टीमाइजर, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एम्बियंट मोड एक्टिवेशन, और ऑटो पावर ऑफ टाइमर के लिए भी सेटिंग्स मिल जाती हैं। आप इसमें हेडफोन्स का बैटरी लेवल भी चेक कर सकते हैं, लेकिन आपको इक्वेलाइजर सेटिंग्स को बदलने का विकल्प नहीं दिया गया है। कुल मिलाकर कहूं तो, ऐप इसके फंक्शंस को कंट्रोल करता है लेकिन ऐसे हाइ-एंड हेडसेट के हिसाब से यह काफी साधारण है। 

Advertisement
Yamaha YH-L700A में 40mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इसकी फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस रेंज 8-40,000Hz है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5, SBC, AAC और Qualcomm aptX Adaptive Bluetooth कोडेक का सपोर्ट मिलता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके पैकेज में चार्जिंग केबल, स्टीरिओ केबल, फ्लाइट एडेप्टर और हार्ड कैरी केस भी दिया गया है। 

इनकी बैटरी लाइफ इस बात पर निर्भर करती है कि आप इन्हें किस तरह से इस्तेमाल करते हैं। एएनसी और 3डी का अधिक इस्तेमाल बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है। एएनसी के साथ इन्हें 34 घंटे तक चलने के लिए रेट किया गया है और एएनसी के साथ 3डी साउंड भी इस्तेमाल हो तो 11 घंटे चलने के लिए रेट किया गया है। 
Advertisement

मैंने एएनसी के साथ कभी-कभी 3डी साउंड यूज किया और ये सिंगल चार्ज में 23 घंटे चल पाए। इसका मतलब है कि आप इन्हें पूरा दिन बिना दोबारा चार्ज किए सुन सकते हैं। 
 

Yamaha YH-L700A में साउंड अच्छा, लेकिन 3D Sound सबके लिए नहीं

बहुत से लोग Sony, Bose, और Apple के हाइ एंड ओवर इयर हेडफोन की ओर रुख करते हैं। हालांकि, Yamaha YH-L700A भी बेहतरीन लिस्निंग एक्सपीरियंस देते हैं। साउंड क्वालिटी की बात आती है तो ये कमाल के हैं। ANC और 3D Sound ने अच्छा काम किया लेकिन 3D Sound को आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। 

Listening Care और Listening Optimiser जैसे फीचर बैकग्राउंड में काम करते हैं और बेहतर अनुभव देते हैं। Listening Care की मदद से वॉल्यूम लेवल मेंटेन किया जाता है और Listening Optimiser फीचर कान के कपों के अंदर आने वाले साउंड लेवल के आधार पर साउंड को कस्टमाइज करता है। इनको ऑन या ऑफ करने पर मैंने म्यूजिक में कोई खास अंतर महसूस नहीं किया। 

Qualcomm aptX Adaptive सपोर्ट की मदद से ऑडियो क्‍वॉलिटी और बेहतर हो जाती है। OnePlus 9 (Review) के साथ मुझे iPhone 13 (Review) की तुलना में अधिक अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिला। The Avalanches के Frankie Sinatra से मैंने शुरू किया तो पता चला कि कैसे कंपनी ने बेहतर ऑडियो एक्पीरियंस देने के लिए सालों तक काम किया है। 

साउंड स्टेज काफी स्पेस वाला और लग्जूरियस महसूस हो रहा था। धीमे सैम्पल एलीमेंट, मिड टेम्पो बीट और इंस्ट्रूमेंट आदि सब महसूस किए जा सकते थे, और यह भी बिना 3D Sound मोड ऑन किए हो रहा था। इसके बड़े ड्राइवर्स और सुपर ट्यूनिंग की बदौलत एक सिंपल स्टीरियो सिग्नल को भी यह एनहांस कर देता है। फुल साइज स्पीकर्स के साथ यह अच्छी डिटेल पैदा कर पा रहा था। इसका सोनिक सिग्नेचर बैलेंस्ड और रिफाइंड है, जो सभी फ्रीक्वेंसी को अच्छी तरह से बाहर आने का मौका देता है। 

David Guetta के Dirty Sexy Money में बेस टाइट था लेकिन एग्रेसिव महसूस नहीं हो रहा था। Onur Ozman का Only Human सुनना भी बेहद आनंददायी अनुभव रहा। कुछ इसी तरह का एक्सपीरियंस मुझे अपने Sony WH-1000XM4 पर होता है, जो फिलहाल हाइ-एंड हेडफोन्स में मेरे लिए टॉप चॉइस है।   

Yamaha YH-L700A के हेडफोन्स का एक खास फीचर इसका 3डी साउंड है। यह Apple की Spatial Audio तकनीक के जैसा है जो यह AirPods हेडफोन्स और ईयरफोन्स में इस्तेमाल होती है। दिलचस्प बात यह है कि जब यह स्विच ऑन किया जाता है, तो यह ऐप या ऑपरेटिंग सिस्टम की परवाह किए बिना लगभग किसी भी ऑडियो कंटेंट के लिए काम करता है, और यह कुछ ऐप्स तक सीमित नहीं है, जैसा कि Spatial Audio के मामले में होता है।
इसने अलग अलग लिस्निंग इफेक्ट दिए लेकिन ऑडियो की क्‍वॉलिटी कम हो गई। केवल Audio Room मोड ही ऐसा था जिसने अच्छी साउंड क्वालिटी को मेंटेन किया। हेड ट्रैकिंग ने भी अच्छा काम किया। यह हेड मूवमेंट के साथ चैनल पर सटीकता से स्विच हो रहा था। हालांंकि, कुल मिलाकर, मैंने मोड को थोड़ा बनावटी पाया और केवल टीवी शो या फिल्में देखते समय वास्तव में इसको उपयोग करने लायक पाया। 

Yamaha YH-L700A में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन काफी अच्छा है। लेकिन यह Sony WH-1000XM4 और Apple AirPods Max के जैसा नहीं है। इसका साइलेंस इफेक्ट काफी अच्छा था और इनडोर में बेहतर पता चल रहा था। आउटडोर में इसने खास कमाल नहीं किया। यह नॉइज को रोकने वाली सील पर निर्भर करता है और मेरे चश्मे की वजह से इसमें गैप बन जा रहा था जिससे कि यह इतनी अच्छी तरह से काम नहीं कर पा रहा था। 

एम्बियंट साउंड मोड अच्छा काम करता है लेकिन लगता है जैसे पाइप से साउंड आ रहा है। AirPods Max के जैसा नेचुरल इफेक्ट इसमें नहीं मिल रहा था। कॉलिंग के लिए हेडफोन काफी अच्छे हैं और कनेक्शन स्टेबल रहता है। इनकी क्‍वॉलिटी में भी कोई कमी नहीं मिली। सोर्स डिवाइस से 4 मीटर की दूरी पर भी अच्छी तरह से यह काम कर पा रहा था। 
 

Verdict

प्रीमियम हेडफोन सेगमेंट में कुछ जाने-माने ब्रांड्स हैं जिनका बोलबाला है। इनमें Yamaha YH-L700A ताजी हवा के झोंके जैसा है। यह अच्छा दिखने वाला ओवर ईयर हेडफोन पेयर है। इसमें अच्छी साउंड क्‍वॉलिटी है और कुछ रोचक फीचर्स हैं। ऑडियो प्रोडक्ट्स में सालों की महारत कंपनी के इस प्रोडक्ट को इस कीमत में एक रोचक विकल्प बनाती है।  

इसकी औसत एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन परफॉरर्मेंस इसके अनुभव को थोड़ा कम कर देती है। यामाहा के ये हेडफोन Sony WH-1000XM4 की तरह डिटेल्ड, मजेदार साउंड देते हैं। 35 हजार रुपये की प्राइस रेंज में ये Sony WH-1000XM4 और JBL Tour One से थोड़े महंगे हैं। फिर भी, अगर आप टॉप नॉच साउंड क्वालिटी के लिए कोई प्रोडक्ट देख रहे हैं तो यह डिवाइस आपके लिए है।
 
 
रिव्यू
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • Good
  • Looks and feels great
  • 3D Sound mode and head tracking work well
  • Qualcomm aptX Adaptive support
  • Detailed, balanced, enjoyable sound
  • Bad
  • Average ANC performance
  • Controls are a bit fiddly
  • Expensive
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Colour

Black

Headphone Type

Over-Ear

Microphone

हां

Connectivity

Wireless

Type

Headphones

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  2. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy S24 FE vs Motorola Edge 60 Pro: कौन बेहतर?
  3. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  4. Flipkart Sale 2025: 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर जबरदस्त डील, हुआ इतना सस्ता
  5. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  6. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  7. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  2. Flipkart Sale 2025: 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर जबरदस्त डील, हुआ इतना सस्ता
  3. भारत में शुरू हुई Tesla के मॉडल Y की डिलीवरी, जानें प्राइस, रेंज 
  4. Samsung Galaxy M07 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर हुई लिस्टिंग
  5. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  6. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  8. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  9. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.