iQOO ने चीन में iQOO Pad2 Pro का 1TB वेरिएंट, iQOO TWS 1i और iQOO Neo 9S Pro+ के साथ नई स्मार्टवॉच iQOO Watch GT लॉन्च की है। iQOO Watch GT में 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह ब्लूटूथ के साथ 21 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यहां हम आपको iQOO Watch GT के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO Watch GT Price
iQOO Watch GT दो अलग-अलग वेरिएंट ब्लूटूथ और eSIM में आती है। ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत
499 युआन (लगभग 5,737 रुपये) और eSIM वेरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 9,186 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच वर्तमान में JD.com पर उपलब्ध हैं।
iQOO Watch GT Specifications
iQOO Watch GT में 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 390 x 450 पिक्सल है। यह एक क्विक-रिलीज सॉफ्ट रबर स्ट्रैप डिजाइन से लैस है। स्ट्रिप बाहर से ब्लैक और अंदर से येल्लो है। यह eSIM का सपोर्ट करती है। यह वॉच स्क्वाअर शेप डिजाइन के साथ आती है। इसका वजन सिर्फ 33 ग्राम है। इस वॉच में कई AI फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह ब्लूटूथ के साथ 21 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह नेविगेशन के लिए Baidu मैप से लैस है। खास तौर पर यह अपनी प्राइस रेंज में इकलौती वॉच है जो Baidu इंडीपेंडेंट नेविगेशन का सपोर्ट करती है।
iQOO वॉच में एआई-सपोर्टेड रीयल-टाइम वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर है, जो यूजर्स को कहीं भी कुछ जानकारी को ज्यादा आसानी से नोट करने की सुविधा देती है। यह वॉच यूजर्स को AI के साथ वॉच फेस बनाने की सुविधा भी देती है। iQOO Watch GT स्विमिंग ग्रेड वॉटरप्रूफ है और 2ATM तक का प्रेशर झेल सकती है। यह स्टेप्स, कवर की हुई दूरी, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप क्वालिटी और मेंट्रुलअल साइकल मॉनिटर कर सकता है। इन सबके अलावा वॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड, एक फिटनेस कोर्स और एक स्पोर्ट्स कोच फंक्शन के साथ आती है।