Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च

Honor Band 10 को Coastal Blue, Silver Gray, Obsidian Black और Mint Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही इसमें Floral, Flowing Light और Minimalist जैसे नए डिजाइन थीम भी दिए गए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Honor Band 10 को चीन में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है
  • स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) है
  • NFC वर्जन की कीमत 299 युआन (करीब 3,500 रुपये) रखी गई है
Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च

Photo Credit: Honor

Honor ने बुधवार को चीन में अपना नया फिटनेस ट्रैकर Honor Band 10 लॉन्च किया। नया बैंड सिर्फ 8.99mm पतला है और इसका ड्यूल-कर्व डिजाइन इसे बाकी ट्रैकर्स से थोड़ा अलग बनाता है। इसमें 1.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसका एंबिएंट लाइट सेंसर ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्ट कर देता है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 14 दिन तक चल सकता है।
 

Honor Band 10 price, availabilty

Honor Band 10 को चीन में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) और NFC वर्जन की कीमत 299 युआन (करीब 3,500 रुपये) रखी गई है। NFC मॉडल चीन तक सीमित है और इसमें tap-to-pay, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और स्मार्ट डोर एक्सेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बैंड Coastal Blue, Silver Gray, Obsidian Black और Mint Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें Floral, Flowing Light और Minimalist जैसे नए डिजाइन थीम भी दिए गए हैं।
 

Honor Band 10 specifications, features

यह 1.57 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जबकि एक एंबियंट लाइट सेंसर अपने आप से स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है। इस बैंड में 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO₂ मॉनिटर, स्ट्रेस डिटेक्शन, एडवांस्ड स्लीप एनालिसिस और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Honor का खुद का AI-पावर्ड हार्ट हेल्थ इंजन भी है, जो दिल की अनियमित धड़कन, प्रीमैच्योर बीट्स और स्लीप एप्निया जैसे संकेतों को पहले ही पहचानने का दावा करता है।

Honor Band 10 में एक नया फीचर भी है, जिसे Morning Health Briefing कहा गया है, जो हर सुबह आपकी हेल्थ रिपोर्ट को दिखाता है। फिटनेस के शौकीनों के लिए इसमें 96 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं, जिसमें 11 प्रोफेशनल और 85 कस्टमाइजेबल एक्सरसाइज शामिल हैं और इन सबको Honor का नया Motion Health AI सिस्टम सपोर्ट करता है।

बैटरी पर आएं तो कंपनी का दावा है कि Honor Band 10 एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चल सकता है, वहीं नॉर्मल यूसेज में यह 10 दिन तक चलता है। Always-On Display फीचर ऑन हो तो भी कंपनी के दावे अनुसार, यह 3 दिन की बैटरी बैकअप दे सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »