Garmin Forerunner 55 फिटनेस-ओरिएंटेड स्मार्टवॉच है, जिसे भारत में आज शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इस वॉच को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टवॉच राउंड डायल में आती है, जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। Garmin Forerunner 55 स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसकी बैटरी भी लॉन्ग लास्टिंग है। इसमें स्टैंडर्ड 20mm स्ट्रेप का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इस वॉच में आपको कुछ हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन मिलेंगे, जैसे SpO2 आदि। Garmin Forerunner 55 में जीपीएस कनेक्टिविटी भी दी गई है।
Garmin Forerunner 55 price in India
Garmin Forerunner 55 की कीमत 20,999 रुपये है और इसमें आपको एक्वा, ब्लैक और मोंटेरा ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टवॉच को आप
Amazon,
Flipkart,
Tata CLiQ,
Synergizer और Garmin Brand Stores के जरिए खरीद सकते हैं।
Garmin Forerunner 55 specifications, features
Garmin Forerunner 55 में 1.04 इंच राउंड कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 208x208 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद है। इसमें सनलाइट-विजिबल ट्रांसफ्लिक्ट मैमोरी-इन-पिक्सल (MIP) पैनल का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ दिया गया है और यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें आपको 5 ATM वाटर रसिस्टेंट और जीपीएस कनेक्टिविटी भी मिलेगी। साथ ही यह वॉच 200 घंटे की एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकता है।
Garmin का कहना है कि वॉच की बैटरी स्मार्टवॉच मोड पर दो हफ्ते तक आपका साथ देती है, जबकि जीपीएस मोड पर आप इसका इस्तेमा 20 घंटों तक कर सकते हैं। Garmin Forerunner 55 अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच और सनराइज़/सनसेट का टाइम सेट करने जैसे काम भी कर सकती है। यह वॉच आपके स्मार्टफोन को बी ढूंड सकती है और इसमें Find My watch फंक्शन का सपोर्ट भी दिया गया है। सेंसर की बात करें, तो जीपीएस के अलावा ग्लोनास, गार्मिन एलिवेट रिस्ट हार्ट रेट मॉनिटर और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं।
हेल्थ मॉनिटरिं के लिए इस वॉच में रिस्ट हार्ट रेट मॉनिटर, रेसपिरेशन रेट, फिटनेस एज, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, रिलेक्शेशन, रिमाइंडर, स्लिप मॉनिटरिंग, हाइब्रिंड और वुमन हेल्थ आदि शामिल है। Garmin Forerunner 55 में स्टेप काउंटर, ऑटो गोल फीचर, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस ट्रेवल्ड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। जिम और एक्टिविटी प्रोफाइल में कार्डियो, इलिप्टिकल ट्रेनिंग, स्टेयर स्टेपिंग, एआईआईटी, योगा आदि शामिल है। डिवाइस में मौजूद स्पोर्ट्स मोड में यूज़र्स को रनिनिंग, ट्रेडमिल रनिंग, ट्रैक रनिंग, इंडोर ट्रैक रनिंग, वर्चुअल रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि शामिल है।
स्मार्टवॉच का डायमेंशन 42x42x11.6mm और भार 37 ग्राम है। इसमें 20mm का सिलिकॉम स्ट्रैप दिया गया है।