Garmin Edge 1040 साइकलिंग करने वालों के बीच एक पॉपुलर प्रोडक्ट रहा और अब प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द इस मॉडल का एक अपग्रेड Edge 1050 के नाम से लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसका डिजाइन देखा जा सकता है। फिलहाल गार्मिन ने इस मॉडल को लेकर पूरी तरह से चुप्पी बनाई हुई है, लेकिन लीक से पता चलता है कि हम मार्केट में जल्द एक नया Garmin साइकिलिंग कंप्यूटर देख सकते हैं।
रेडिट में कुछ यूजर्स ने अपकमिंग Garmin साइकिलिंग कंप्यूटर की
तस्वीरें शेयर की है, जिसे Garmin Edge 1040 का सक्सेसर Edge 1050 बताया जा रहा है। इनमें से एक यूजर ने इस गार्मिन प्रोडक्ट की तस्वीर को Garmin ताइवान की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा। यूजर द्वारा शेयर किए गए
URL लिंक में प्रोडक्ट का नाम Edge 1050 लिखा हुआ है। बता दें कि गार्मिन Edge सीरीज डिवाइस एक पोर्टेबल साइकिलिंग कंप्यूटर हैं, जिसके जरिए साइकिल राइडर्स नेविगेट करने, राइड रिकॉर्ड करने, रूट ट्रैक करने जैसे काम कर सकते हैं। इस डिवाइस को किसी भी साइकिल में हैंडल बार के पास सेट किया जा सकता है।
आखिरी Edge 1040 को कंपनी ने करीब दो साल पहले लॉन्च किया था और लंबे समय से इसके अपग्रेड का इंतजार किया जा रहा था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने लेटेस्ट और नए फीचर्स के साथ नया Edge प्रोडक्ट लाने की तैयारी पूरी कर ली है। अपकमिंग कथित Edge 1050 के डिजाइन में भी पिछले मॉडल की तुलना में कुछ अंतर हैं।
Cyclistshub के
मुताबिक, नए डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 480 x 800 पिक्सल होगा। Edge 1050 के नियमित उपयोग में 20 घंटे तक और पावर-सेविंग मोड में 60 घंटे तक चलने का अनुमान है। बता दें कि Edge 1040 भारी यूसेज में 35 घंटे तक का रनटाइम और बैटरी सेवर मोड के साथ 70 घंटे तक का रनटाइम प्रदान करने में सक्षम है।
जैसा कि हमने पहले बताया Garmin ने अभी तक इस अपकमिंग प्रोडक्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर नए नाम के साथ एक प्रोडक्ट की तस्वीर इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करती है। आने वाले समय में हम इस प्रोडक्ट की अधिक जानकारी बाहर आने की उम्मीद करते हैं।